रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के पौधारोपण अभियान का हुआ समापन समारोह

रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के पौधारोपण अभियान का हुआ समापन समारोह

रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के पौधारोपण अभियान का हुआ समापन समारोह

_ 60 दिनों में 40 जिलों में लगाए गए 16 हजार पौधे !

* संवाददाता

       मीरा रोड : रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति की तरफ से 20 जुलाई से लगातार 60 दिनों तक चलाए गए पौधारोपण अभियान का आज श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग  कॉलेज, मीरा रोड में समापन समारोह हुआ। 
    समिति के मार्गदर्शक विधायक सुशील सिंह के मार्गदर्शन में समिति द्वारा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान तथा महाराष्ट्र राज्यों के कुल 40 जिलों में 16005 वृक्ष लगाकर सराहनीय अभियान चलाया गया था । 
  समापन समारोह में पंडित लल्लन तिवारी को समिति की तरफ से संस्था के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। 

       इस अवसर पर पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन तथा सुंदरीकरण की दिशा में रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा नि:स्वार्थ भाव से किए गए वृक्षारोपण अभियान की जितनी भी सराहना की जाए कम है।
     समारोह में प्रधान मनीष सिंह , पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह, विनय सिंह, बृजेश तिवारी, पिंटू सिंह, गृजेश सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सिक्कु सिंह, सन्नी सिंह तथा समिति सचिव व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह दीपू विशेष रूप से उपस्थित थे।