बालवीर नवरात्रि उत्सव संघ की स्थापना के 50 साल हुए पूर्ण : विशेष पूजा और हवन में सपरिवार शामिल हुए जनसेवक गोपाल शेट्टी
बालवीर नवरात्रि उत्सव संघ की स्थापना के 50 साल हुए पूर्ण : विशेष पूजा और हवन में सपरिवार शामिल हुए जनसेवक गोपाल शेट्टी...
* संवाददाता
कांदिवली : युवक मंडल-बालवीर नवरात्रि उत्सव संघ की स्थापना के 50 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष पूजा तथा हवन का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी सपरिवार वहां उपस्थित हुए।
बालवाड़ी, लोकमान्य तिलक नगर , पोईसर ( कांदिवली- पश्चिम) में हुए हवन और पूजन के आयोजन में जनसेवक गोपाल शेट्टी ने सपरिवार हिस्सा लिया और माता जी की आरती की।
पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने बालवीर नवरात्रि उत्सव संघ के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में योगदान के लिए सत्कार किया।