सांसद गोपाल शेट्टी के संसद में किए अतारांकित प्रश्नों का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया जवाब...
सांसद गोपाल शेट्टी के संसद में किए अतारांकित प्रश्नों का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया जवाब...
_मीटर लाइन और छोटी लाइन खंडों पर केवल 559 बिना चौकीदार वाला समपार
_अभी तक 6108 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई
* विशेष संवाददाता
नई दिल्ली : उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा माननीय संसद में पूछे गए अतारांकित प्रश्न (सं. 1054) का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विस्तार से जवाब उपलब्ध करा दिया है।
सांसद गोपाल शेट्टी ने पूछा था कि क्या रेल मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि
(क) क्या सरकार ने देश के सभी रेलवे फाटकों पर कर्मचारी तैनात करने और सभी रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने के लिए कोई कदम उठाए हैं ?
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है ?
(ग) देश के सभी रेलवे फाटकों पर कब तक कर्मचारी तैनात कर दिए जाएंगे और सभी रेलवे
स्टेशनों पर कब तक वाई-फाई लगा दिया जाएगा ?
सांसद गोपाल शेट्टी के इन अतारांकित प्रश्नों का उत्तर
रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर देते हुए बताया है कि भारतीय रेल की बड़ी लाइन नेटवर्कों के सभी समपार पर पहले से ही चौकीदार नियुक्त हैं। भारतीय रेल के मीटर लाइन और छोटी लाइन खंडों पर केवल 559 अदद बिना चौकीदार वाले समपार हैं, जिन्हें उन खंडों के आमान परिवर्तन के दौरान समाप्त कर दिया जाएगा।
भारतीय रेलवे ने हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर सभी रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने का निश्चय किया है।
रेल मंत्री श्री वैष्णव के अनुसार अभी तक 6108 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। स्टेशनों पर वाईफाई सुविधा का प्रबंधन ऑप्टिकल फाइबर केबल एवं अन्य संसाधनों जैसी अवसंरचनात्मक सुविधाओं पर निर्भर करता है।