महाराष्ट्र विधानमंडल का शीत कालीन सत्र आज हुआ समाप्त

महाराष्ट्र विधानमंडल का शीत कालीन सत्र आज हुआ समाप्त

महाराष्ट्र विधानमंडल का शीत कालीन सत्र आज हुआ समाप्त

_84 घंटे 21 मिनट का रहा सत्र


* विशेष संवाददाता

            नागपुर : महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज समाप्त हो गया । 84 घंटे 10 मिनट सत्र में  औसतन 8.25 घंटे प्रतिदिन कार्य हुआ । सत्र का समापन राष्ट्र गीत से हुआ। उस समय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे और  उप मुख्यमंत्री  श्री देवेंद्र फडणवीस सदन में उपस्थित रहे । 

     सत्र के समापन के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री राहुल नार्वेकर ने सदन को जानकारी दी कि यह सत्र प्रत्यक्ष 84 घंटे 10 मिनट तक चला, जिसमें 8 घंटे 21मिनट का समय व्यर्थ गया ।

     विधानसभा अध्यक्ष ने माननीय सदन को बताया कि महामहिम राज्यपाल से विधानमंडल का अगला सत्र 2 फरवरी 2023 से मुंबई में बुलाने का अनुरोध किया गया है।

     अध्यक्ष ने सदन में  विस्तार से कामकाज का विवरण देते हुए  बताया कि विधानसभा की कुल  10 बैठकें हुईं ।  6 हजार 846  तारांकित सवाल उपस्थित किए गए, इनमें से 422  प्रश्नों को स्वीकृत किया गया और 36 सवालों के जवाब दिए गए। इस सत्र में कुल 2028 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव मिले थे जिनमें से 333 स्वीकृत किये गए । 106 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर सदन में चर्चा हुई। 

   इस सत्र के दौरान  12 शासकीय विधेयक पुनर्स्थापित किए गए। इनमें से 12 पारित किए गए। विधान परिषद के ३  विधेयक पारित किए गए। सत्र के दौरान विधानसभा के सदस्यों की अधिकतम उपस्थित 91.32प्रतिशत रही, जबकि न्यूनतम उपस्थिति 50.57  प्रतिशत रही। सदस्यों की औसतन उपस्थिति 79.83 फीसदी  प्रतिशत थी ।