विधायक संजय उपाध्याय का बोरीवली में भव्य नागरी सत्कार समारोह सम्पन्न

विधायक संजय उपाध्याय का बोरीवली में भव्य नागरी सत्कार समारोह सम्पन्न

 विधायक संजय उपाध्याय का बोरीवली में भव्य नागरी सत्कार समारोह सम्पन्न


* अमित मिश्रा

  बोरीवली : बोरीवली विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक संजय उपाध्याय का भव्य नागरी सत्कार करने के लिए बोरीवली (पश्चिम) के श्री जलाराम बापा मंदिर प्रांगण में एक भव्य सत्कार समारोह का आयोजन किया गया। 

आयोजन के दौरान विधायक संजय उपाध्याय की धर्मपत्नी नीलम उपाध्याय का भी बोरीवली की नारी शक्ति ने सम्मान किया।

  इस सत्कार समारोह का आयोजन राजस्थानी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, व्यवसायी तथा प्रखर वक्ता अजयराज जी पुरोहित तथा प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवक सुरेश रायचुरा सहित बोरीवली के राजस्थानी समाज एवं व्यापारियों ने किया था ।

  इस अवसर पर गौरीशंकर वासाडा, राजुभाई सामरानी,खंगारराम वाण , धीरज पोसीतरा, नीरव मेहता, देवीलाल रामपुरा, सुरेंद्र गुप्ता, सन्नी अग्रवाल, पंकज भट्ट तथा हिमांशु रायचुरा सहित जलाराम  बापा के हजारों भक्तगण विशेष रूप से उपस्थित थे।