&TV कलाकारों की स्पष्ट राय : प्रकृति की देखभाल से ही सेहतमंद होगा जीवन

&TV कलाकारों की स्पष्ट राय : प्रकृति की देखभाल से ही सेहतमंद होगा जीवन

&TV कलाकारों की स्पष्ट राय : प्रकृति की देखभाल से ही सेहतमंद होगा जीवन

* बॉलीवुड रिपोर्टर

     इस एन्वाॅयरमेंटल वर्ल्ड हेल्थ डे पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने पर्यावरण से जुड़ी चिंताओं और मानवीय स्वास्थ्य पर इसके प्रभावों के बीच संबंधों पर जोर दिया और जिम्मेदारीपूर्ण कार्य करने की अपील की। इन कलाकारों में शामिल हैं आरजे मोहित (‘दूसरी मां‘ के मनोज), योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह) और शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी)।

   आरजे मोहित ऊर्फ ‘दूसरी मां‘ के मनोज ने कहा, ‘‘पुनर्चक्रण संसाधनों को संरक्षित करने का एक प्रभावी तरीका है। हर चीज को कचरे में फेंकने के बजाय, मेरा परिवार और मैं प्लास्टिक, कागज और धातुओं के कचरे को अलग करते हैं और हम उन्हें अलग-अलग रिसाइक्लिंग बिन्स में रखते हैं। मैं ऐसा करने में बहुत यकीन रखता हूं। इसके अलावा, पेड़-पौधे आॅक्सीजन का एक बेहतरीन स्रोत हैं, जो कार्बन डाइआॅक्साइड को दूर करता है और सांस लेने के लिये ताजी और शुद्ध हवा उपलब्ध कराता है। इससे पर्यावरण में ओजोन स्तर को घटाने में मदद मिलती है और ये ढेरों सेहतमंद गुणों से भरपूर फूल एवं फल भी उपलब्ध कराते हैं। मेरे घर में कई इनडोर पौधे भी हैं ताकि बेंजीन एवं नाइट्रोजन आॅक्साइड जैसे वायु प्रदूषकों के स्तर को कम किया जा सके और हवा के तापमान को कम रखा जा सके। मानव जीवन की खुशियां उस जगह की स्वस्थ प्रकृति में निहित होती है, जहां हम रहते हैं।‘‘  

     योगेश त्रिपाठी, ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘एन्वाॅयरमेंटल वल्र्ड हेल्थ डे जैसे दिन हमें हमारी धरती का उपचार शुरू करने की याद दिलाते हैं और इस रूपांतरण की शुरूआत घर से होती है। बिजली की बर्बादी से पर्यावरण संबंधित विभिन्न समस्यायें उत्पन्न होती हैं। हम अपने घर में बिजली के उपयोग को कम करने का प्रयास करते हैं और प्राकृतिक वेंटिलेशन को प्राथमिकता देते हैं। कुछ साधारण से उपायों जैसे कि जब इस्तेमाल में नहीं हो, तो बिजली के उपकरणों के स्विच बंद रखना, विटामिन डी के बेहतर अवशोषण के लिये नैचुरल डे लाइट का अधिकतम इस्तेमाल करना और एयर कंडिशनिंग का तभी इस्तेमाल करना, जब वाकई में उसकी जरूरत हो, से ऊर्जा का संरक्षण करने में काफी मदद मिल सकती है। इसलिये, मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि ऊर्जा के दुरूपयोग को लेकर सतर्क रहें और एक सेहतमंद जीवन के लिये पर्यारवरण की सुरक्षा में योगदान दें।‘‘

     शुभांगी अत्रे ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी ने कहा, ‘‘मैं अपने घर पर कई तरह की सब्जियों एवं फलों को उगाती हूं और सभी लोगों से ऐसा करने का अनुरोध करती हूं। इससे यह सुनिश्चित होता है कि मैं स्वस्थ आहार ले रही हूं। इससेघर में एक सेहतमंद पर्यावरण के निर्माण में भी मदद मिलती है। घर के अंदर पेड़-पौधे लगाने से मुझे बहुत खुशी और संतोष मिलता है। मैं अपने पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करती हूं और इससे मुझे जो संतोष मिलता है, वो बेमिसाल है। मैं सभी लोगों को अपने घरों, कार्यस्थलों अथवा किसी अनुकूल स्थान पर पौधे लगाने और उनकी देखरेख करने के लिये प्रोत्साहित करती हूं और यकीन मानिये इससे आपको वाकई बेहद संतोष और सुकून मिलेगा।‘‘  

      अपने  पसंदीदा कलाकारों को देखिये ‘दूसरी मां‘ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!