संतोख सिंह धालीवाल : ' चन्ना वे घर आजा रे' से लेकर फिल्म 'मोदी जी की बेटी' तक में ये प्रतिभाशाली म्युजिक कंपोजर और सिंगर मचा रहे हैं धूम !!!
संतोख सिंह धालीवाल : ' चन्ना वे घर आजा रे' से लेकर फिल्म 'मोदी जी की बेटी' तक में ये प्रतिभाशाली म्युजिक कंपोजर और सिंगर मचा रहे हैं धूम !!!
_ Lockdown के बाद फिल्म मोदीजी की बेटी से सफलता का रास्ता हुआ पूरी तरह अनलॉक !
* अमित मिश्रा
* फिल्म मोदी जी की बेटी में आपका म्युजिक तो जादू बिखेर रहा है। थोड़ा सा इस फिल्म और इसमें अपने म्युजिक की जानकारी हमारे रीडर्स को जानकारी दीजिए।
_ इस फिल्म के प्रोड्यूसर तथा डायरेक्टर हैं एड्डी सिंह तथा प्रोड्यूसर होने के साथ साथ लीड एक्ट्रेस हैं अवनी मोदी। फिल्म में प्रोमोशनल हिट सांग सुंदरा चेन्नई वाली मैंने ही लिखा और इसका म्युजिक भी दिया है। इस सांग को मैंने शैली के साथ गाया है। जो खूब वायरल हो गया है।
* एक बार फिरसे हमारे रीडर्स को अपने बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए रिफ्रेश कर दीजिए ?
_ मैं मूलतः राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले का पंजाबी फैमिली दा मुंडा हूं । वहीं से मैंने ग्रेजुएशन किया था। म्युजिक से ग्रेजुएशन मेरी उपलब्धि रही। बचपन से राग रागिनियों , गीत संगीत को शरीर ही नहीं बल्कि अपनी आत्मा तक में उतार चुका था। कॉलेज लाइफ से ही मैंने ये तय कर लिया था कि सपनों की नगरी मुंबई जाऊंगा और बॉलीवुड में मेहनत से अपना एक अलग मकाम बनाऊंगा। मुझे पता था कि यहां कठिन संघर्ष है। रास्ता आसान नहीं , पर अपनी काबिलियत और हुनर पर पूरा भरोसा था कि मेरे भीतर का स्पार्क किसी दिग्गज फिल्म मेकर की नजर में आ ही जाएगा और फिर चाहे सिंगर के रूप में या तो फिर म्युजिक कंपोजर के रूप में एक विशेष पहचान अवश्य बना लूंगा।
अब गीतों की दुनिया में भी मेरा स्थान है और म्युजिक की दुनिया में भी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हो चुकी है। इसीलिए बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउससेस और म्युजिक इंडस्ट्रीज का विशेष स्नेह और साथ मिल रहा है।
* किन किन भाषाओं में आपको महारथ हासिल है, ये बताएं ?
_ हिंदी के अलावा उर्दू, राजस्थानी, पंजाबी , हरयाणवी और इंग्लिश भाषाओं पर मेरा अच्छा होल्ड है । इसीलिए मल्टी टैलेंटेड होने के साथ साथ मल्टी लैंग्वेज पर बड़ी आसानी से काम करने में मुझे महारथ हासिल है। यही कारण है कि इन सभी भाषाओं के गीत और संगीत पर खुले दिल और प्रभुत्व के साथ मैंने काम किया है।
* संघर्ष और सफलता की कहानी के कुछ अंश भी बता दीजिए ?
_ आपके भीतर प्रतिभा हो और आपको सही लोगों और प्रोडक्शन हाउसों का साथ मिलता रहे तो बॉलीवुड में आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है। ये तयशुदा बात है। कम से कम मेरे मामले में तो ये कहावत सही ही साबित हुई है। शुरुवात में औरों की तरह मुझे भी काफी भागदौड़ और संघर्ष का दौर देखना पड़ा। पर मैं घबराया नहीं, अपने विजन पर लक्ष्य रखकर अपने मोर्चे पर डंटा रहा। मैं खुशकिस्मत था कि शुरुवाती दौर में ही मुझे यकायक 'चन्ना वे घर आजा रे' जैसा सुपर-डुपर सांग कंपोज करने को मिला। इस गाने ने तो भाई तहलका मचा दिया। इसके बाद जो गाड़ी पटरी पर दौड़ी तो दौड़ती ही चली गई। बीच में लॉक डाउन के कारण थोड़ा ब्रेक तो हर किसी को लगा था , पर अब सब कुछ अनलॉक हो चुका है। मेहनत का रास्ता भी और किस्मत का रास्ता भी।
* तब कामयाबी के मील के पत्थरों का भी जिक्र कर दीजिए।
_ चन्ना वे घर आ जा रे के बाद तो मेरा लगभग हर गाना चाहे उसे मैंने गाया हो या संगीत दिया हो, श्रोताओं और दर्शकों के दिलों पर राज करता रहा।
* लगे हाथों अपने म्युजिक एलबम्स की भी जानकारी दीजिए ?
_ मेरे बेहद चर्चित और लोकप्रिय अलबम्स हैं यूनिवर्सल का एल्बम सांवरिया, जिसका म्युजिक मैंने दिया है और गाया है जसपिंदर नरूला और बॉबी सिंह ने। चन्ना वे घर आजा में मेरे म्युजिक और कुणाल गांजावाला की आवाज आज भी सबको ताजगी देती है। फिर है नन्ना सिंगर, बीबा सिंगर ( वर्ल्ड वाइड) और अन्य कई दर्जन hit देने में मैं कामयाब रहा। इसी क्रम में अनगिनत शोज़ भी मैंने किया है और आज भी सफलता पूर्वक ये क्रम जारी है ।
* और फिल्में ?
_ किस्मत लव, पैसा दिल्ली फिल्म मेरी चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में विवेक ऑबेराय, मल्लिका शेरावत और आशुतोष राणा थे। फिर थी फिल्म लॉटरी , जिसमें अभिजीत सावंत और ऋचा गुजराती थे। इसके अलावा फ़िल्म एक लव स्टोरी में मैंने संगीत दिया था, फिल्म में रिया सेन थीं। फिल्म 100 बक्स का मेरा गाना मोनालिसा भी सुपरहिट रहा था। इन सबका म्युजिक मैंने दिया था। अब मेरी फिल्म मोदीजी की बेटी रिलीज हुई है और उसमें दिया मेरा संगीत लोगों के दिलों को छू रहा है।
* आपकी आनेवाली फिल्में ?
_ डायरेक्टर धीरज कोटकर की फिल्म इनकंप्लिट मैन जिसमें अभिनय कर रहे हैं फ्रेडी दारूवाला, एक अनाम फिल्म भी मेरे पास है जिसमें साउथ के स्टार ब्रह्मानंदम और सनी लियोनी नजर आएंगे। इसके डायरेक्टर हैं टी एल वी प्रसाद। इसके अलावा कई म्युजिक एल्बम पर काम कर रहा हूं। 2 बड़े प्रोडक्शन हाउसों से भी बात चल रही है।
* छोटे पर्दे पर भी आपने कुछ विशेष किया है?
_ सारेगामा लि'ल चैंप्स में जूरी मेंबर रहा हूं। इसके अलावा चार सीरियल्स और कई बड़े शोज़ किया है। छोटे पर्दे के लिए और भी ऑफर्स आयेंगे तो यकीनन उनके लिए भी हमेशा हाजिर हूं।
आपके हिसाब से एक संगीतकार का क्या कर्तव्य है ?
राग-रागीनियों और शास्त्रीय प्रतिभा से पूर्ण संगीत हो या बॉलीवुड का तड़कता भड़कता संगीत, ये सब हमारे महान भारत का अमूल्य खजाना है। उसी संगीत को जागृत कर नई ऊंचाइयां देना हर एक संगीतकार का कर्तव्य है, इसी सोच के साथ अपने हर एक गाने में वही मेलडी ,वही मिठास और वही अमरता लाने की कोशिश करता हूं।
* दर्शकों-श्रोताओं से और क्या कुछ कहना चाहेंगे ?
_ सबसे पहले तो सभी को धन्यवाद कहूंगा क्योंकि मेरे गीत और संगीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। मेरा सभी से वादा है अच्छे गीत, संगीत से हमेशा उनका मनोरंजन करता रहूंगा।