International Daughter's Day पर बेटियों के साथ अपने खास रिश्ते के बारे में कलाकारों ने कही ये बात ?

International Daughter's Day पर बेटियों के साथ अपने खास रिश्ते के बारे में कलाकारों ने कही ये बात ?

International Daughter's Day पर बेटियों के साथ अपने खास रिश्ते के बारे में कलाकारों ने कही ये बात ?


* बॉलीवुड रिपोर्टर

    हर साल सितंबर के चौथे रविवार को बेटियों के सम्मान में "इंटरनेशनल डाॅटर्स डे" मनाया जाता है। इस खास मौके पर एण्डटीवी के कलाकार और असल ज़िन्दगी में बेटियों के माता-पिता अपनी संतानों के साथ अपने सदाबहार और प्यार भरे रिश्ते के बारे में बता रहे हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं मोहित डागा (‘दूसरी माँ’ के अशोक), सपना सिकरवार (‘हप्पू की उलटन पलटन’ की बिमलेश) और शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाबी)।

   ‘दूसरी माँ‘ के अशोक, यानि मोहित डागा ने बताया, ‘‘जिस दिन अश्विका का जन्म हुआ था, मेरे पूरे परिवार को लगा कि यह हम सभी के लिये सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मुझे याद है कि घुंघराले बालों और बड़ी-बड़ी आँखों वाली मेरी बिटिया मुझे प्यार से देख रही थी। अपने घर में हम एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं और एक पिता के नाते मुझे गर्व होता है, जब अश्विका हर बात मुझे बताती है। वह समानुभूति रखने वाली, प्यार करने वाली और अनुशासित तथा रचनात्मक बच्ची है। वह पढ़ने में गंभीर है और आईएएस आॅफिसर बनना चाहती है। एक दिन हम दोनों एक आईएएस आॅफिसर का इंटरव्यू देख रहे थे और वह इतनी प्रेरित हो गई कि उसने वैसा ही कॅरियर बनाने का फैसला कर लिया। मुझे बहुत गर्व होता है, जब वह कहती है कि उसे हमारे समाज में एक सकारात्मक बदलाव लेकर आना है। उसकी सादगी और हालातों की समझ देखकर मुझे गर्व होता है कि वह मेरी बेटी है। मैं जब से ‘दूसरी माँ’ की शूटिंग के लिये जयपुर आया हूँ, ऐसा एक दिन भी नहीं गुजरा है, जब उसने मुझे काॅल करके यह नहीं पूछा हो कि, ‘‘डैड, क्या आपने कुछ खाया?’’ चाहे वह स्कूल या पढ़ाई में कितनी भी व्यस्त हो, हमेशा ही मेरा ख्याल रखती है। मैं जब भी घर जाता हूँ, अश्विका चिड़िया की तरह चहचहाने लगती है और हमारा घर खुशियों और सकारात्मकता से भर जाता है। तो इस इंटरनेशनल डाॅटर्स डे पर अपनी बेटी को यह बताएं कि आपके लिये उसकी कितनी अहमियत है।’’

    ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की बिमलेश, यानि सपना सिकरवार ने बताया, ‘‘एक माँ और उसकी बेटी के बीच का रिश्ता सचमुच खास होता है और मेरा सौभाग्य है कि मैं एक प्यारी-सी बेटी मान्या की माँ हूं। बेटियाँ किसी चमत्कार से कम नहीं होती हैं। मैंने मान्या को सबसे अच्छा देने और उसकी भलाई सुनिश्चित करने के लिये हमेशा कड़ी मेहनत की है। अब वह बड़ी हो गई है और अपने काम खुद कर सकती है, इसलिये हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं! 12 साल की मान्या मेरी देखभाल करती है, मेरी सेहत पर नजर रखती है और पूरे परिवार का ध्यान रखती है। हम यानी मेरे पति, मान्या और मैं अक्सर शाॅपिंग के लिये जाने का वक्त निकालते हैं, खास व्यंजन बनाते हैं या मिलकर टीवी देखते हैं। वह मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ती है और मेरी जिन्दगी में उसका होना एक बड़ा सौभाग्य है। वह मुझे गर्व का एहसास देती है। मैं उम्मीद करती हूं कि उसके सभी सपने पूरे हों। हैप्पी डाॅटर्स डे।’’ 

    ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी, यानि शुभांगी अत्रे ने बताया, ‘‘बेटियाँ वे परियाँ होती हैं, जिन्हें स्वर्ग से हमारे दिलों को कभी खत्म न होने वाले प्यार से भरने के लिये भेजा जाता है। आशी जैसी प्यार करने वाली बेटी होने पर मुझे गर्व है और मैं उसकी सभी कोशिशों में उसे सहयोग देने और उसका मनोबल बढ़ाने के लिये हमेशा खड़ी हूँ। हम एक-दूसरे की सबसे अच्छी दोस्त भी हैं। एक माँ के लिये उसकी बेटी कभी तनाव का कारण नहीं होती है, बल्कि दस बेटों के बराबर होती है, जो अकेले दम पर पूरे परिवार की देखभाल कर सकती है। समय और दूरी कुछ भी हो, आशी कभी मुझे सुबह काॅल करना नहीं भूलती है और मुझे अपनी दवाएं समय पर लेने की याद दिलाती है। मैं अब भी बड़े उत्साह से उस दिन को याद करती हूँ, जब उसका जन्म हुआ था; उसके छोटे-छोटे हाथों को पकड़ना मेरी जिन्दगी की सबसे प्यारी याद थी। मेरे पूरे परिवार ने मुझे बधाई दी थी और कहा था कि, ‘‘बधाई हो, घर में लक्ष्मी आई है’। वह मेरी पूरी हुई इच्छाओं में से एक है। सारे बेहतरीन पैरेंट्स और उनकी बेटियों को हैप्पी डाॅटर्स डे।’’

_अपने चहेते कलाकारों को देखिये, ‘दूसरी माँ’ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!