ARIO ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ ने शिक्षा जगत में योगदान देनेवालों को एवॉर्ड देकर किया सम्मानित

ARIO ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ ने शिक्षा जगत में योगदान देनेवालों को एवॉर्ड देकर किया सम्मानित

ARIO ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ ने शिक्षा जगत में योगदान देनेवालों को एवॉर्ड देकर किया सम्मानित....

 - मॉडल, अभिनेत्री व मोटिवेशनल स्पीकर  जसविंदर गॉर्डनर थीं चीफ गेस्ट

* अमित मिश्रा


     ARIO  ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ ने शिक्षाविदों के लिए पहला शैक्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया । शिक्षा जगत के ऐसे समर्पित व कर्मठ लोग जिन्होंने इस क्षेत्र में जबरदस्त योगदान दिया लेकिन उनके योगदान को हमेशा अनदेखा किया गया था, उन्हीं को ये विशेष एवॉर्ड देकर सम्मानित करने के लिए अपनी तरह का ये अनोखा व शानदार आयोजन था।


 इस अवसर पर  प्रसिद्ध अभिनेत्री, मॉडल तथा मोटिवेशनल स्पीकर जसविंदर  गॉर्डनर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
जसविंदर गार्डनर अपने ऑनलाइन एक्टिंग स्कूल “जसविंदर गॉर्डनर स्कूल ऑफ एक्टिंग” के माध्यम से छोटे शहर के युवाओं को फ़िल्म उद्योग में लाने में मदद करने का भी वे प्रयास करती रहीं हैं ।  अपने चर्चित व ख्यातनाम स्कूल से जुड़नेवालों को वे न केवल अभिनय कौशल बल्कि जीवन कौशल भी सिखाकर , उन्हें एक सुखी और सफल जीवन जीने में मदद करने का भी वे प्रयास करतीं हैं।

अत्यंत खूबसूरत व मल्टी टैलेंटेड इस विख्यात अभिनेत्री का नाम टेलीविजन व फ़िल्म  दर्शकों के लिए नया नहीं है। वे हॉर्लिक्स , सनफिस्ट, नेस्ले ,सैमसंग जैसे बड़े ब्रांडों की प्रमुख मॉडल रही हैं। इसके अलावा यू टीवी की चिल्लर पार्टी , चितकबरी , यूटीवी की थैंक यू , टी सीरीज़ की रेडी,  रावड़ी राठौड एवं शूटआउट एट वडाला जैसी फिल्मों में शानदार व यादगार अभिनय कर चुकी हैं।
           उन्होंने कई टी वी सीरियल्स जैसे कलर्स पर प्रक्षेपित हुए लव-कुश,  ख्वाहिश ,कसम से , ओए इट्स फ्राइडे, विक्की की टैक्सी, रिश्ता डॉट कॉम,  जिंदगी कहे स्माइल प्लीज , जाने क्या बात हुई औऱ देखा एक ख्वाब में अभिनय किया है।

    जसविंदर गॉर्डनर एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने "ये जादू है जिन्न का" में तबीज़ी के रूप में, "इश्क पर ज़ोर नहीं" में सावित्री के रूप में, "राम सिया के लव कुश" में कौशल्या, "एक दीवाना था" में माधवी बेदी के रूप में भी काफी लोकप्रियता हासिल की है।  "कलीरें" में डॉली ढींगरा , वर्तमान में दंगल टीवी पर "सिंदूर की कीमत" नामक एक शो भी वे कर रही हैं, जहां वह कल्पना के रूप में एक मजबूत भूमिका निभा रही हैं।

    इसके अलावा एक्टिंग से पूर्व  वे ड्रेस डिजाइनिंग के प्रोफेशन में भी रही हैं। दत्त साहब , जूही चावला , महिमा चौधरी, अंतरा माली , इरफान खान , अरशद वारसी व अर्चना पूरन सिंह सहित अनगिनत सेलेब्रिटीज़ के ड्रेस कभी उन्होंने डिज़ाइन किए थे। जिनका उपयोग फिल्म रोड , कंपनी , मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी बेहद कामयाब फिल्मों में हुआ था।