गुरु पूर्णिमा पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का भाजपा नेताओं ने किया आयोजन 

गुरु पूर्णिमा पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का भाजपा नेताओं ने किया आयोजन 

गुरु पूर्णिमा पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का भाजपा नेताओं ने किया आयोजन 

* संवाददाता

   भाईंदर : "गुरुपूर्णिमा" पर्व के अवसर के साथ-साथ महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री  विनोद तावड़े  के जन्मदिवस के निमित्त मीरा रोड में मुफ्त चिकित्सा शिविर, मुख्यमंत्री लाडली बहिण योजना का फॉर्म भरने एवं नवीन मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन अभियान अंतर्गत शिविर लगाया गया । इस विशाल शिविर का आयोजन भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे एवं पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने किया था।

   भारतमाता, अंबेमाता वरिष्ठ नागरिक केंद्र एवं वाचनालय, ,फेस 8, न्यू गोल्डन नेस्ट, भाईंदर-पूर्व  में आयोजित शिविर के आयोजक शैलेश पांडे ने बताया कि गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर हमने अखंड हिंदुस्तान के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज एवं विश्वगुरु स्वामी विवेकानंद का विधिवत शास्त्रीय पद्धति से  पूजन कर शिविर की शुरुवात की।     इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता सहित भाजपा के अनेक दिग्गज नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस शिविर का सैकड़ों नागरिकों ने लाभ उठाया।
 .  इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने कहा कि शैलेश पांडे एवं स्नेहा पांडे सदैव जनहित के कार्य एवं विभिन्न कार्यक्रमों का बढ़-चढ़ कर आयोजन करते रहते हैं। ये दोनों, नागरिकों की सेवा और सुविधा के लिए सतत कार्यरत रहते हैं, जो कि प्रशंसनीय है।

  भाजपा के महाराष्ट्र प्रवक्ता शैलेश पांडे ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सभी जन उपयोगी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ उठाने का नागरिकों से आह्वान किया।
  पूर्व नगरसेविका स्नेहा पांडे ने अंत में सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की सेवा करना यही मेरी प्राथमिकता है,आप सभी मुख्यमंत्री लाडली बहिण योजना का बड़ी संख्या में लाभ उठाएँ।
   आयोजन में प्रमुख रूप से भाजपा नेता तथा पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता,पूर्व नगरसेवक शिवप्रकाश भुदेका,कुसुम गुप्ता, भाजपा नेता दीपक सावंत, महेश म्हात्रे, उषा करकेरा, अनीता पांचाल, शुभांगी हुले , वरिष्ठ समाजसेवक रत्नाकर मिश्र, अमरनाथ तिवारी,एड. अरुण उपाध्याय, साहबदीन पांडे, ज्योतिषाचार्य राकेशमणि ,पूर्व प्रधानाचार्य विनोद शुक्ल,संतोष गुप्ता,जयप्रकाश तिवारी, रविप्रकाश मिश्र,रविन्द्र तिवारी,न्यू गोल्डन नेस्ट कॉम्प्लेक्स फेडरेशन के विपिन झा, फूलकुमार झा, बाबूलाल शर्मा, आर एस यादव, चौहान आदि सभी पदाधिकारी , वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र पोरवाल,वोरा,एड. अनिल उपाध्याय,अभिज्ञान उपाध्याय,संकल्प राष्ट्रसेवा ट्रस्ट के विजय पांडे,श्रीभागवत सिंह,संदीप दुबे, संतोष दुबे, संजय गुप्ता, नितिन ओझा, अभिषेक दुबे, चंदू मंडरियाल उपस्थित रहे।
  कार्यक्रम का संयोजन कान्हा माल्टिस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. पांडे एवं उनकी टीम ,संकल्प राष्ट्रसेवा ट्रस्ट,वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्था
न्यू गोल्डन नेस्ट कॉम्प्लेक्स फेडरेशन ने किया था।