होलीकोत्सव के उपलक्ष्य में "बेस्टी एजुकेशन" का अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
होलीकोत्सव के उपलक्ष्य में "बेस्टी एजुकेशन" का अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
* संवाददाता
मुंबई : साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट दोहा,कतर के तत्वाधान में मुंबई इकाई अध्यक्ष विनय शर्मा दीप के आयोजन,संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर बैजनाथ शर्मा मिंटू के संयोजन एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैय्यद के मार्गदर्शन में जूम ऐप के माध्यम से होली मिलन समारोह एवं भव्य कवि सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसका प्रसारण यूट्यूब एवं फेसबुक पर हो रहा था ।
उक्त विशेष अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन की अध्यक्षता लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकार आर.पी ठाकुर ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि सुखराम शर्मा सागर रायबरेली उत्तर प्रदेश उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ कवि रामसाय श्रीवास छत्तीसगढ़ एवं उत्कृष्ट लेखक एवं कवि सर्वेश कांत वर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश मुख्य रूप से उपस्थित थे।
आमंत्रित साहित्यकारों में मुंबई से एडवोकेट अनिल शर्मा,जौनपुर उत्तर प्रदेश से रविंद्र कुमार शर्मा दीप,कल्लू रामस्नेही,प्रमोद कुमार प्रेमी,सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से राजबहादुर राना,प्रिया पाण्डेय,रमेश चंद्र नंदवंशी,अनिल कुमार वर्मा मधुर,सोनभद्र उत्तर प्रदेश से डॉक्टर बृजेश महादेव,देहरादून से संतोषी दीक्षित, छत्तीसगढ़ से गायत्री श्रीवास,उषा श्रीवास,तुलेश्वर कुमार सेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
उपस्थित सभी साहित्यकारों ने होली उत्सव पर अपने गीतों,मुक्तकों एवं फाग गीतों से सभी श्रोताओं एवं उपस्थित साहित्यकारों का मन मोह लिया।
मंच का संचालन मुंबई इकाई अध्यक्ष,राष्ट्रीय कवि विनय शर्मा दीप ने किया । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष आर. पी. ठाकुर ने सभी के मनोबल को बढ़ाते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और डॉक्टर बैजनाथ शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कवि सम्मेलन का समापन किया।