रजनी श्री बेदी को मिला "इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड"
रजनी श्री बेदी को मिला "इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड"
* संवाददाता
जयपुर : अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के कालिन्दी सभागार में किया गया । इस समारोह में देश,विदेश की लगभग 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। निशक्त-जन, कैंसर-पीड़ित, आटिज्म वर्रिएर्स तथा बाल बसेरा गृह के बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में प्रख्यात कवयित्री रजनी श्री बेदी को साहित्य, कला तथा अभिनय के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए 'इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड' देकर सम्मानित किया गया।
भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर और निदेशक डॉ.निशा माथुर के अनुसार देश- विदेश से आये हुए अतिथियों ने कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आगाज समीक्षा गुप्ता-दिल्ली द्वारा गणेश वंदना और राष्ट्र गान से हुआ। मिस संस्कृति दीक्षित, सानवी मिश्रा, श्रव्या माथुर, पायल गोस्वामी ,अधिवक्ता रोहिणी और काव्या रोहिणी जाधव, मिस सुदेश खरड़िया, पूनम मीर, द्वारा नृत्य और गायन की सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई । मनीष बैरवा द्वारा राजस्थान की लाठी युद्ध कला, आर.पी. राजू द्वारा जादू का शो हुआ। समीक्षा गुप्ता को काकुल स्मृति सम्मान और प्रसून सम्मान में नकद पुरस्कार से नवाजा गया ।
समारोह में अति -विशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ईश्वरचंद्र पुरषोत्तमदास भावसार, संजय दत्त माथुर, डॉ.रामजी चंद्रवाल, अशोक गुप्ता , डॉ.शालिनी अगम , डॉ. प्रियंका जैन , डॉ.जितेन्द्र प्रसाद माथुर, प्रदीप कृष्णिया, कमलजीत सिंह, धर्मपाल गाँधी, डॉ. रविन्द्र कुमार बुंदेला, हेमंत माथुर , नागेंद्र माथुर, दयाकांत सक्सेना, डॉ.रामा तक्षक ,डॉ.सुनीता शर्मा, डॉ.संजीव कुमार, डॉ.नवीन शर्मा, जयप्रकाश भटनागर, श्रीमती निशा पारीक, सी.पी.पारीक, विजय अग्रवाल, उदयवीर सिंह यादव, डा.रेशमा खान , डॉ.नंदलाल चौधरी, मुहम्मद अजहरुद्दीन, संजीव कुमार माथुर, भारतसिंह बादरसिंह राठवा- ,श्रीमती कुलदीप कौर, पंकज सिंह चावला, अवधेश कनौजिया, डॉ.बबीता रानी श्रीवास्तव, नसीमबानू रसुलभाई खोखर, पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, शुभम भार्गव तथा मानसिंह सुथार उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आटिज्म वर्रिएर्स, बाल गृह के बच्चों के गायन,वादन और नृत्य की प्रस्तुति थी । समीक्षा गुप्ता, शिवेन कुमार ,लक्ष्य एजुकेशन के आटिज्म बच्चों की ग्रुप नृत्य प्रस्तुति और बाल बसेरा वात्सल्य गृह दिल्ली के बच्चों की नुक्कड़ नाटक की इस आयोजन में प्रस्तुति हुई।
इस आयोजन में डॉ. अनुराधा दुबे (अधिकारी पर्यटन विभाग-रायपुर), सुरभि माथुर, श्रव्या माथुर और वान्या श्रीवास्तव द्वारा सुरभि मनेरिया धींग, समीक्षा गुप्ता , लिशिका माथुर तथा पायल गोस्वामी को भव्या फाउंडेशन के ब्रांड एम्बेसडर का ताज पहनाया गया।
कार्यक्रम में आटिज्म वर्रिएर्स, बाल गृह के बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी, कॉपी, ज्योमेट्री बॉक्स,टिफ़िन बॉक्स इत्यादि दिए गए। कार्यक्रम में विभिन्न साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन भी हुआ। समारोह में साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फिल्म, फैशन, ज्योतिष विद्या में विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का उत्कृष्ट और सारगर्भित संचालन उदघोषिका आर.जे .सपना (आकाशवाणी) ने किया। कार्यक्रम के लिए में प्रशंसा श्रीवास्तव, भानु भारद्वाज, मनीष माथुर,मनीष बैरवा, जयप्रकाश बुनकर , पूनम संदूजा का विशेष सहयोग उल्लेखनीय है।