Lions Club Of Hilltop ने जरूरतमंदों के लिए 70 हजार रुपए स्कूल की फीस और छात्रों की सुविधा के लिए वाटर कूलर प्रदान किया

Lions Club Of Hilltop ने जरूरतमंदों के लिए 70 हजार रुपए स्कूल की फीस और छात्रों की सुविधा के लिए वाटर कूलर प्रदान किया

Lions Club Of Hilltop ने जरूरतमंदों के लिए 70 हजार रुपए स्कूल की फीस और छात्रों की सुविधा के लिए वाटर कूलर प्रदान किया

_लायंस क्लब के जनसेवा के कार्यों की वरिष्ठ समाजसेवी संजय सिंह ने मुक्तकंठ से की सराहना

* संवाददाता

     मुंबई : उत्तर भारतीय संघ द्वारा संचालित हिंदी बाल विद्या मंदिर असल्फा  के विद्यार्थियों के लिए समाजसेवी संस्था लायंस क्लब बॉम्बे हिलटॉप ने जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए कुल 70 हजार रुपए स्कूल फीस और छात्रों की सुविधा के लिए एक वाटर कूलर प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब बॉम्बे हिलटॉप लायन कृषिका मेहता प्रेसिडेंट, लियो  क्लब का बॉम्बे गरोडिया नगर, घाटकोपर ( वेस्ट ), लियो लायन अनुज अजमेरा प्रेसिडेंट, लियो आकाश तिवारी ट्रेजरर, लियो ऋषभ मोदी चेयरपर्सन ऑफ़ इवेंट आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।संतोष आर एन सिंह ने कुशल मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया था।

   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर भारतीय संघ उपाध्यक्ष संजय सिंह ने लायंस क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ के विकास  कार्यों का अवलोकन कर, लायंस क्लब पूर्ण सहयोग कर रही है। आयोजन में  ट्रस्टी सूर्य नारायण तिवारी ने विशेष सहयोग दिया तथा  ट्रस्टी विनोद कुमार मिश्रा भी आयोजन में विशेष रूप से  उपस्थित थे।
   कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष स्वर्गीय रामनिवास सिंह, स्वर्गीय बाकेराम तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ । सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार मिश्रा तथा प्रिया सिंह समेत कई शिक्षक गण और विद्यार्थी मौजूद रहे।