Canada में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न : गूंज रहा है "जय श्री राम "
Canada में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न : गूंज रहा है "जय श्री राम "
* विदेश संवाददाता
ब्रेम्पटन (कनाडा) : अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा न सिर्फ देशवासियों बल्कि विदेशों में बसे एनआरआय भारतीयों के लिए भी किसी विशेष पर्व से कम नहीं है। विदेशों में भी ऐसे रामभक्त पूर्ण उत्साहित हैं जिनका "दिल है हिंदुस्तानी।"
कनाडा निवासी एनआरआय विपुल सोनी ने कनाडा से बताया कि यहां के ब्रेम्पटन में गोरे रोड स्थित हिन्दू सभा मंदिर भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अंतर्गत जश्न मनाने को पूरी तरह से तैयार है। ये तैयारी इतनी भव्य और आकर्षक है कि इस मंदिर की सजावट और दिव्य मूर्ति के दर्शन को पहुंच रहे लोगों के कदम इसी मंदिर के होकर रह जाते हैं। भव्य सजावट और भजन कीर्तन के साथ-साथ कल रामभक्तों के लिए यहां महाप्रसाद की जोरशोर से तैयारी है। अनगिनत रामभक्त कल यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
विपुल सोनी ने आगे कहा कि प्राण प्रतिष्ठा की पावन बेला में हम लोग कनाडा से हिंदुस्तान के अयोध्या धाम नहीं पहुंच पाए तो क्या हुआ, रामलला कण-कण में विराजते हैं, हम कनाडा वासी यहीं पर उनकी उपस्थिति महसूस करते हुए भगवान श्री राम की भक्ति में लीन हो जाएंगे। सभी राम भक्त हिंदुस्तानी भाई-बहनों को कनाडा का "जय श्री राम "।