पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की जयंती पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की जयंती पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
* अमित मिश्रा
आधुनिक भारत के शिल्पकार,डिजिटल इंडिया के वास्तुकार और भारत में कंप्यूटर युग की शुरुवात करनेवाले सच्चे जन नायक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रदेश के पदाधिकार्यों व कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस आयोजन में मुख्य रुप से कोषाध्यक्ष अमरजीत मन्हास , महासचिव मुनाफ हकीम , कांग्रेस प्रवक्ता भरत सिंह, कार्यालय सचिव आनंद यादव , राघवेंद्र शुक्ला ओत भाई जान जी सहित कांग्रेस के बहुत सारे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। "श्री राजीव गांधी जी अमर रहें" के नारों से पूरा सभागृह गूंज उठा ।
इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता भरत सिंह ने कहा कि श्री राजीव गांधी जी ने ही पहली बार देश में कंप्यूटर लाकर भारत को आधुनिक भारत बनाने की नींव रखी थी। वे इस अद्भुत कंप्यूटर क्रांति के जनक थे। आज देश के लगभग हर नागरिक के हाथ में मोबाइल और उसके पास कंप्यूटर आ चुका है, ये स्वर्गीय राजीव गांधी की ही देन है। यह हमारे नेता की दूरगामी सोच थी जिसका आज पूरा भारत और युवा वर्ग इसका फायदा ले रहा है। अगर आज श्री राजीव गांधी जी जिंदा होते तो देश की तस्वीर ही बदल जाती ।