DHOOM MACHA LE - DAY 6 : बीएमबी के गरबा महोत्सव का कायम है जलवा
DHOOM MACHA LE - DAY 6 : बीएमबी के गरबा महोत्सव का कायम है जलवा
* विशेष संवाददाता
कांदिवली : उत्तर मुंबई का सबसे बड़ा इन डोर गरबा आयोजन कहे जानेवाले बीएमबी यानि बोरीवली मेडिकल बरदरहुड द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव धूम मचा ले 2022 का जलवा ना सिर्फ कायम है बल्कि दिनोंदिन यहां बढ़ती भीड़ और शहर के दिग्गजों का होता जमावड़ा इस बात का साक्षी है कि किसी कल्याणकारी ध्येय और जनहित के किसी विशेष लक्ष्य को लेकर , नॉन कमर्शियल आयोजन को भी जनता का प्यार, दुलार और साथ अवश्य मिलता है।
सम्पूर्ण उत्तर मुंबई को आकर्षित करने वाला यह गरबा महोत्सव एक अति महत्वपूर्ण थीम यानि ऑर्गन डोनेशन ( अंग दान ) पर आधारित है।
पहले बीएमबी ने 3500 नागरिकों को तैयार करके ऑर्गन डोनेशन की सहमति का फार्म भरवाने में सफलता पाई थी। इस वर्ष नवरात्रि के गरबा आयोजन के दौरान 5000 नागरिकों को ऑर्गन डोनेशन के लिए तैयार कराने का टीम बीएमबी ने लक्ष्य रखा है। नागरिकों का इसके लिए उत्तम प्रतिसाद मिल रहा है।
कांदिवली के रघुलीला मॉल स्थित जैस्मीन बैंक्वेट हॉल में हो रहे इस भव्य आयोजन में गरबा किंग के नाम से देशभर में ख्यातनाम वरिष्ठ सिंगर राजेंद्र गढ़वी
और गीत-संगीत से गरबा प्रेमियों में ऊर्जा और उत्साह जगाते टीम के सदस्य जैसे कि जानदार आवाज के धनी सिंगर चेतन राणा ....
.....अपनी खनकती आवाज से श्रोताओं के दिलो दिमाग पर छाकर उन्हें गरबा खेलने को मजबूर कर देनेवाली बेहतरीन सिंगर हेमांगिनी झवेरी.......
.....और सुरों को मल्लिका कही जानवाली सबकी आल टाइम फेवरेट सिंगर हेतल सोढ़ा शाह जैसे प्रख्यात सिंगर्स अपने फन और हुनर से इस आयोजन में चार चांद लगा रहे हैं।
आवाज की दुनिया में देश भर में सुनहरा नाम प्रशांत राव का उत्कृष्ट संचालन गरबा महोत्सव को अतिरिक्त ऊर्जा से रहा है।
इस गरबा महोत्सव के छठे दिन दिलकश आयोजन में बॉलीवुड और गुजराती नाटकों से जुड़ी एक्टर सुजाता मेहता , pen-n-lens न्यूज के एडिटर इन चीफ अमित मिश्रा , एक्ट्रेस स्मिता शेट्टी ( कुमकुम भाग्य फेम ) , राजदीप बनर्जी और रामजी गुलाटी ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में आयोजन में शिरकत की।
इन अतिथियों ने गरबा प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों में विजय प्राप्त करनेवाले विनर्स को पुरस्कृत किया।
I Support Organ Donation थीम पर आयोजित इस गरबा महोत्सव का दिनोंदिन क्रेज लोगों में बढ़ता चला जा रहा है।
इस गरबा महोत्सव में आने वालों को ऑर्गन डोनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उनसे ऑर्गन डोनेशन के लिए लगातार फॉर्म भरवाया जा रहा है ताकि उनके बाद भी उनके शरीर का अवयव किसी जरूरतमंद को नई जिंदगी दे सके।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीएमबी प्रेसिडेंट डॉक्टर राजेश पांचाल, प्रॉजेक्ट को ऑडीनेटर डॉक्टर नरेंद्र कुमार और डॉक्टर निमेष पी. मेहता , डॉक्टर जिग्नेश मेहता, डॉक्टर आशीष मोदी, डॉक्टर परेश मेहता, डॉक्टर गणेश शेणाय, डॉक्टर प्रतीक जरीवाला , डॉक्टर गुरुराज मोहरिर्र, डॉक्टर अल्पा मेहता, डॉक्टर तेजल पांचाल, डॉक्टर मिनल पांचाल , डॉक्टर जीनल मेहता तथा अन्य डॉक्टर मेंबर्स ने प्रशंसनीय योगदान उल्लेखनीय है।
इस बेमिसाल गरबा महोत्सव का गिफ्ट पार्टनर है टीएमसी मसाला तथा रूम्रवेदा
और मीडिया पार्टनर है डिजिटल न्यूज .... pen-n-lens.in न्यूज।