एशियन गेम्स में रजत पदक प्राप्त करनेवाली धावक ऐश्वर्या मिश्रा को डॉ. स्नेहल पिंटो ने किया सम्मानित
एशियन गेम्स में रजत पदक प्राप्त करनेवाली धावक ऐश्वर्या मिश्रा को डॉ. स्नेहल पिंटो ने किया सम्मानित
* संवाददाता
दहिसर : रेयान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक प्रिंसिपल डॉक्टर स्नेहल पिंटो ने एशियाई गेम्स में 4 गुणा 400 मीटर की रिले दौड़ का प्रमुख हिस्सा रही और उसमें रजक पदक प्राप्त करने वाली धावक ऐश्वर्या मिश्रा को सम्मानित करने के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया।
यह समारोह अल्मा मेटर , सेंट मेरी हाईस्कूल दहिसर में आयोजित किया गया था।
डॉक्टर स्नेहल पिंटो ने मीडिया को जानकारी दी कि एथलीट ऐश्वर्या मिश्रा उनके रेयान ग्रुप द्वारा संचालित सेंट मेरी हाई स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा रही है। हमारे संस्थान को ऐश्वर्या की इस कामयाबी पर बेहद प्रसन्नता है ।
आयोजन के दौरान एथलीट ऐश्वर्या मिश्रा ने अपनी एथलेटिक्स यात्रा के बारे में उपस्थित शिक्षकों, छात्रों और अतिथियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि यह यात्रा तब शुरू हुई जब वह पांचवी कक्षा की छात्रा थी ।तब रे़यान इंटरनेशनल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित मेराथान दौड़ में उसने रे़यान मैराथन प्रतियोगिता जीतकर सनसनी मचा दी थी। इसके बाद वह लगातार ट्रैक पर अपनी मेहनत और कामयाबी से सफलता का इतिहास रचते हुए
सबको कायल करती चली गई। उत्कृष्ट प्रशिक्षण, लक्ष्य पर फोकस और अत्यधिक मेहनत कारण ही एशियन गेम्स में प्रदक प्राप्त करने का उसे गौरव हासिल हुआ है।