काशी का विकास मॉडल दूसरे प्रदेशों के लिए उदाहरण–संतोष आरएन सिंह
काशी का विकास मॉडल दूसरे प्रदेशों के लिए उदाहरण –संतोष आरएन सिंह
* वाराणसी संवाददाता
वाराणसी : "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी की तस्वीर बदल कर रख दी है। काशी का विकास मॉडल दूसरे प्रदेशों के लिए उदाहरण बन रहा है। इससे पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिल रहा है। सात सालों में विकास का पहिया ऐसा घूमा कि काशी का कायाकल्प हो गया" यह विचार आज उत्तर भारतीय संघ मुंबई के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने काशी पत्रकार संघ के आमंत्रण पर पराड़कर स्मृति भवन में व्यक्त किया।
संतोष आरएन सिंह ने बताया कि गोरखपुर में वे अपने पिताजी स्व. श्री आरएन सिंह की स्मृति में डायलिसिस सेंटर की स्थापना कर रहे हैं जहां पर मात्र ₹1 में डायलिसिस प्रक्रिया होगी। इस डायलिसिस सेंटर का पहली जनवरी 2023 को शुभारंभ संभावित है। उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता आरएन सिंह के कार्यकाल में उत्तर भारतीय संघ भवन का निर्माण हुआ। जिसके माध्यम से सेवा कार्य को वे अंजाम देते थे। उनके काम को मैं आगे बढ़ा रहा हूं।
मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष और हमारा महानगर के संपादक गरिष्ठ पत्रकार आदित्य दूबे ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास में उत्तर भारतीयों की महती भूमिका है।
इस अवसर पर सर्व श्री आर संजय, राजेश राय, सुरेश चंद्र मिश्रा, डॉ. विकास सिंह, देव कुमार केसरी, शंकर चतुर्वेदी, विमलेश कुमार चतुर्वेदी, अरविंद कुमार, हरी बाबू श्रीवास्तव, विजय शंकर गुप्ता, मुन्ना लाल साहनी आदि उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत, संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह और संचालन महामंत्री डॉ. अत्रि भारद्वाज ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चन्दन रुपानी ने किया।