सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उच्चस्तरीय बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के कार्यों की समीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उच्चस्तरीय बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के कार्यों की समीक्षा
* लखनऊ संवाददाता
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के कार्यों की समीक्षा की । श्री योगी ने इस दौरान अधिकारियों को व्यापक जनहित में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री योगी ने इस बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश, देश के उड्डयन क्षेत्र में नई पहचान बनकर उभरा है। प्रदेश में अभी तक तीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश में नागरिक उड्डयन क्षेत्र के विस्तार के लिए प्रदेश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की संख्या में वृद्धि हो एवं नागरिक सुविधाओं में विस्तार सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अत्यंत दिव्य और भव्य कुम्भ से पूर्व ही प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता व नागरिक सुविधाओं में विस्तार किया जाना आवश्यक है। साथ ही, प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता को 300 यात्रियों से बढ़ाकर 500 यात्री किया जाए। इसके अलावा, प्रदेश में हेलीकॉप्टर की सुविधा को बढ़ाया जाए।
मुख्यमंत्री श्री योगी ने आगे कहा कि जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बेहतर हो, इसके लिए वहां पर RRTS या लाइट मेट्रो की व्यवस्था की जाए। प्रदेश में बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्या को देखते हुए उनकी सुविधाओं का भी पूरा खयाल रखा जाए।