Gadar2 की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने की केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले से मुलाक़ात
Gadar2 की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने की केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले से मुलाक़ात
_फ़िल्म ग़दर 2 को मिलना चाहिए राष्ट्रीय पुरस्कार - रामदास आठवले
* बॉलीवुड रिपोर्टर
मुंबई : फ़िल्म ग़दर 2 की अपार सफलता के बाद फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले से मुलाक़ात की । फ़िल्म निर्माता अनिल शर्मा ने विशेष तौर पर आज जुहू स्थित कार्यालय पर श्री रामदास आठवले जी को आमंत्रित किया। इस मौके पर फ़िल्म के मुख्य कलाकार उत्कर्ष शर्मा, अभिनेत्री सिमरत कौर, विलेन का किरदार निभा रहे मनीष वाधवा , एक्टर अली ख़ान, किशोर मासूम तथा सुनील पवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
इस अवसर पर फ़िल्म निर्माता अनिल शर्मा ने कहा की आज रामदास आठवले के शुभ चरण हमारे कार्यालय पर पड़े हैं और उनका आशीर्वाद आज मुझे मिला है मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। श्री आठवले इतने बड़े राजनेता हैं इसके बावजूद इनकी जो सादगी है, जिस तरह से वो सभी आम और ख़ास लोगों से मिलते हैं यह काबिले तारीफ़ है ।
अनिल शर्मा ने फूलों का गुलदस्ता और एक प्रतिमा देकर गर्मजोशी के साथ रामदास आठवले का स्वागत किया । इसी दौरान निर्माता अनिल शर्मा ने उन्हें फ़िल्म जगत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि फ़िल्म ग़दर 2 की अपार सफलता के लिए मैं अनिल शर्मा को शुभकामनाएँ देने आया हूं। यह फ़िल्म अभी तक लगभग 500 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है। यह फ़िल्म एक पारिवारिक फ़िल्म है, मैं चाहता हूं कि इस फ़िल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए। साथ ही इस फ़िल्म को टैक्स फ्री भी करना चाहिए।
आठवले ने आगे कहा कि हॉलीवुड की तर्ज़ पर मुंबई में भी बॉलीवुड का विस्तार होना चाहिये। अत्यधिक सुविधाएं होनी चाहिए तथा कलाकारों से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान होना चाहिए । इन मुद्दों को लेकर वह शीघ्र ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे तथा उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाक़ात करेंगे ।