दिव्य दृष्टि आई केयर सेंटर : स्थापना के 24 साल पूर्ण होने पर भव्य समारोह और स्नेह-सम्मेलन का आयोजन

दिव्य दृष्टि आई केयर सेंटर : स्थापना के 24 साल पूर्ण होने पर भव्य समारोह और स्नेह-सम्मेलन का आयोजन

दिव्य दृष्टि आई केयर सेंटर : स्थापना के 24 साल पूर्ण होने पर भव्य समारोह और स्नेह-सम्मेलन का आयोजन ...

- D.A.D. (दिव्य दृष्टि एट योर डोर स्टेप ) योजना की शुरूवात

- दिव्यदृष्टि आई केयर सेंटर NABH प्रमाणित है

-2003 में ISO 9001:2000 प्रमाणन प्राप्त करने वाले मुंबई शहर के पहले नेत्र अस्पतालों में से एक

* अमित मिश्रा

  बोरीवली : सेवा,समर्पण, उत्कृष्ट नेत्र चिकित्सा व आंखों की पूर्ण देखभाल के लिए विख्यात बोरीवली-पश्चिम स्थित 'दिव्य दृष्टि आई केयर सेंटर" अपने 24 वें स्थापना वर्ष का पड़ाव पार करते हुए अब सिल्वर जुबली वर्ष में प्रविष्ट हो चुका है। इस अवसर को यादगार बनाते हुए हॉस्पिटल के प्रभारी व प्रमुख नेत्र सर्जन डॉ. निमेष पी. मेहता और डॉ. अल्पा मेहता ने भव्य समारोह और स्नेह-सम्मेलन का हॉस्पिटल परिसर में आयोजन किया। 

  डॉ. निमेष मेहता ने इस अवसर पर बताया कि नेत्र चिकित्सा और आंखों की सम्पूर्ण देखभाल के लिए एक ही छत तले निदान और उपचार के लिए दिव्य दृष्टि आई केयर सेंटर के रूप में बोरिवली-पश्चिम में हमने 28 जनवरी 2001 को यह हॉस्पिटल शुरू किया था। 

  दिव्यदृष्टि आई हॉस्पिटल ने बोरीवली और उसके आस-पास के लगभग 1.25 लाख रोगियों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा व देखभाल सेवाएँ प्रदान करते हुए 24 वर्ष पूरे कर लिए हैं। सभी आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत सुविधाएँ प्रदान करने वाले केंद्र के रूप में यह हॉस्पिटल मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, स्क्विंट, रेटिना, ओकुलोप्लास्टिक्स, बाल चिकित्सा नेत्र विज्ञान, कॉर्निया, कॉन्टैक्ट लेंस, न्यूरोऑप्थल्मोलॉजी, रेटिनल लेजर, ओसीटी, कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन और अपवर्तक सर्जरी जैसी उपचार सुविधाएँ प्रदान करता आया है। यह पैरामेडिक्स,ऑप्टोमेट्रिस्ट, नर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर और अति सहयोगी रिसेप्शन स्टॉफ के साथ एक कुशल प्रबंधन समूह के रूप में सदा कार्यरत रहता है।

    डॉ. निमेष मेहता के अनुसार 2003 में ISO 9001:2000 प्रमाणन प्राप्त करने वाले मुंबई शहर के पहले नेत्र अस्पतालों में से एक रहा है।  मरीजों की नेत्र चिकित्सा, सुरक्षा और देखभाल की गुणवत्ता को ध्यान में रखने वाला दिव्यदृष्टि आई केयर सेंटर NABH प्रमाणित है (दिसंबर 2022 से)।

   डॉ. निमेष मेहता ने आगे बताया कि अब हम D.A.D.  यानी 'दिव्यदृष्टि एट डोरस्टेप' सेवा भी शुरू कर रहे हैं। जो नेत्र रोगी किसी कारणवश हॉस्पिटल तक नहीं आ पाते हैं, उनके लिए पेशेवर लोगों की हमारी समर्पित और विशेषज्ञ टीम अत्याधुनिक उपकरणोँ सहित रोगी के घर जाकर नेत्र जांच और उपचार जैसी सेवाएं देगी।

  डॉ. निमेष मेहता ने अंत में बताया कि हमारे पास “डॉ.पी.जे.मेहता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट” के नाम से अपना स्वयं का “चैरिटेबल विंग” भी है - जो उन लोगों को नेत्र देखभाल सेवाएँ प्रदान करता है जो उच्च चिकित्सा खर्च वहन नहीं कर सकते। ट्रस्ट 80-जी कर छूट प्रमाणपत्र के साथ एक पंजीकृत चैरिटेबल ट्रस्ट है। 

  दिव्यदॄष्टि आई हॉस्पिटल की टीम में डॉ. निमेश मेहता ( संचालक और प्रमुख नेत्र सर्जन), डॉ. अल्पा मेहता (एनेस्थेटिस्ट), डॉ. अनिरुद्ध महिंद्राकर (रेटिना), डॉ. सपना केणी, (कॉर्निया), डॉ. दीप्ति पिथवा (ओकुलोप्लास्टिक्स), डॉ. यश परमार (रेटिना), डॉ. रुषभ शाह (भैंगापन एवं बाल नेत्र रोग विशेषज्ञ)
डॉ. सुजल शाह (LASIK), डॉ. वत्सल पारिख (रेटिना) तथा डॉ. सुनील वासानी शामिल हैं।

  दिव्य दृष्टि आई हॉस्पिटल स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित स्नेह सम्मेलन में डॉ. निमेष पी मेहता, डॉ. अल्पा मेहता, दर्शन मेहता, सुनीता त्रिलोत्कर, मनीषा भट्ट, जिग्ना मेहता, साक्षी मेहता, प्रीती वालवी, श्रुति शाह, खुशी देसाई, ज्योति गुप्ता, मयूरी पातेरे, कुणाल शेट्टी दीपाली घाड़ी, प्रज्ञा गांधी ,रोशनी कर्मल, मंचन देवी राम और कौशिक मेहता सहित मुम्बई और गुजरात के अनेक डॉक्टर, व्यवसायी व समाजसेवी शामिल हुए। 

  दिव्य दृष्टि हॉस्पिटल अपनी स्थापना के जितने वर्ष पूर्ण करता है, उतना प्रतिशत मरीजों को डिस्काउंट देने की आपनी परंपरा निभाते हुए इस वर्ष भी हॉस्पिटल ने 28 तथा 29 जनवरी को सभी नेत्र मरीजों को 24 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जो कि उल्लेखनीय है।