&tv पर काॅमेडी का एक्स्ट्रा डोज़ !
&tv पर काॅमेडी का एक्स्ट्रा डोज़ !
* बॉलीवुड रिपोर्टर
एण्डटीवी के शोज ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की मौजूदा कहानियां हंसी की बौछार लाने का वादा करती हैं।
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के बारे में दरोगा हप्पू सिंह ने बताया, ‘‘राजेश (गीतांजलि मिश्रा) अचानक से मैमोरी लाॅस का अनुभव करने लगती है और वह हर चीज भूल जाती है, जिससे परिवार के सभी लोग चिंतित हो जाते हैं। वहीं, मास्टरजी (विजय कुमार सिंह) एक दुर्घटना के बाद पार्शियल मैमोरी लाॅस से ग्रस्त हैं और भूल जाते हैं कि वह एक स्कूल टीचर के रूप में काम करते हैं। राजेश की याद्दाश्त लौटाने में मदद करने के लिये, हप्पू (योगेश त्रिपाठी) एक स्थानीय वैद्य के पास से एक मेडिसिनल पाउडर लेकर आता है। राजेश एक बार में ही वह पूरी दवा खा जाती है, जिससे उसकी याद्दाश्त में सुधार आता है। वह पुरानी बातें याद करने लगती है, जिसमें कुछ ऐसी बातें भी हैं, जिसके बारे में उसने पहले एक्सप्रेस नहीं किया था। इससे उसके और उसके आस-पास के लोगों के बीच बार-बार झगड़े होने लगते हैं, जिसकी वजह से समस्या और भी बढ़ जाती है।‘‘
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के बारे में बताते हुये अंगूरी भाबी ने कहा, ‘‘प्रेम (विश्वजीत सोनी) घर पर एक नया फ्रीजर लेकर आता है और तिवारी (रोहिताश्व गौड़) की वजह से विभूति (आसिफ शेख) उसमें फंस जाता है। इस बीच अम्माजी (सोमा राठौड़) अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को मां बनने का एक उपाय बताती है, जो पंडित रामफल ने उन्हें सुझाया है। इस उपाय की वजह से अंगूरी को काफी गर्मी महसूस होती है। दूसरी ओर, विभूति जोकि रात भर से फ्रीजर में फंसा हुआ है, ठंड की वजह से बेहोश हो जाता है और किसी भी ठंडी चीज को लेकर बेहद संवेदनशील हो जाता है।
विभूति को गर्माहट देने के लिये अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) हर चीज आजमाती है, जबकि तिवारी (रोहिताश्व गौड़) अंगूरी को ठंडा करने के लिये अलग-अलग तरीके अपनाता है। विभूति और अंगूरी दोनों ही अपनी-अपनी समस्याओं से जूझ रहे हैं और वे एक-दूसरे से इस बारे में बात करते हैं। अंगूरी विभूति को पंडित जी के नुस्खे के बारे में बताती है, वहीं विभूति रात भर फ्रीजर मे रहने के अपने अनुभव बताता है। इसका नतीजा यह होता है कि अंगूरी को ठंड लगने लगती है जबकि विभूति गर्माहट महसूस करता है।
देखिये अपने पसंदीदा शोज ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर।