केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने स्वच्छता अभियान के साथ फ़िल्म " बाल नरेन " का पोस्टर किया लांच
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने स्वच्छता अभियान के साथ फ़िल्म " बाल नरेन " का पोस्टर किया लांच ...
* अमित मिश्रा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर बनी फ़िल्म " बाल नरेन " का पोस्टर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने राजधानी दिल्ली के एक पार्क में सफाई अभियान की शुरुआत करने के साथ लॉन्च किया।
फ़िल्म का नाम देखकर लोगों को ऐसा भ्रम हो जाता है कि फ़िल्म 'बाल नरेन' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर आधारित फिल्म होगी। परंतु हकीकत में ऐसा कुछ नहींं है। फ़िल्म 'बाल नरेन' का मतलब यह नहीं कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की इस फ़िल्म में कहानी होगी ।पर यह फिल्म उनसे व उनके स्वच्छता अभियान से प्रभावित व प्रेरित होकर अवश्य बनाई गई है।
मेकर्स ने मीडिया को संक्षेप में जो बताया उसके अनुसार कहानी कुछ इस प्रकार से है कि कैसे एक बच्चा गांव राजनगर में स्वच्छता अभियान चलाता है। 'बाल नरेन' की कहानी उसी पर केंद्रित है। जनता को विशेष व सार्थक संदेश देती इस फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट हैं तथा फ़िल्म का निर्देशन पवन नागपाल ने किया है। फ़िल्म की एसोसिएट आर्ट डायरेक्टर हैं बहुमुखी प्रतिभा की धनी प्रतिभा श्रीवास्तव।
पोस्टर लॉन्च के मौके पर अभिनेता रजनीश दुग्गल ने कहा कि, 'मैं पहली बार किसी ऐसी फिल्म में काम कर रहा हूं जो एक सार्थक संदेश देती है। समाज को अनूठा संदेश देनेवाली इस फिल्म में काम करके मुझे वाकई में बहुत अच्छा लगा ।'
पोस्टर लॉन्च के इस मौके पर फिल्म से जुड़े बाल कलाकार योग्य भसीन के अलावा फिल्म के अन्य कलाकार बिंदु दारा सिंह, अभिनेत्री बिदिता बाग और सह-निर्माता हुनर मुकुट भी उपस्थित थे।