श्री बालाजी वेलफेयर एसोसिएशन ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का किया आयोजन

श्री बालाजी वेलफेयर एसोसिएशन ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का किया आयोजन

श्री बालाजी वेलफेयर एसोसिएशन ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का किया आयोजन

* संवाददाता

   ठाणे : प्रसिद्ध संस्था श्री बालाजी वेलफेयर एसोसिएशन ने कामोठे में मुफ्त स्वास्थ्य जांच और रक्त दान शिविर का  आयोजन किया।
 आयोजन समिती के मनोहर सिंह ने बताया कि मंजु अरविन्द गौतम की अध्यक्षता में हमारी संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा और सेवा के उद्देश्य से सदा सक्रिय रहती है, जिसके अंतर्गत मेडिकवर अस्पताल के सहयोग से आगरी हाल में हमने रक्तदान एवं फ्री हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में पूर्व नगरसेवक विकास नारायण घरत , ट्रेडर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नाना मगदूम साहब , उपाध्यक्ष पार्थ भाई, जागरुक टाइम्स के सुरेश पाढ़िव तथा समाजसेवी राजीव दासपां   की उपस्थिति में डॉ. साकेत और उनकी टीम द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप , आंखों की मुफ्त जाँच के साथ-साथ रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ।
   पूर्व नगरसेवक विकास घरत ने संस्थान को जनसेवा के इस उत्तम कार्य के लिए बधाई दी तथा रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का भी आभार जताया।
  डॉ. साकेत ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में नया खून बनता है और शरीर सदा स्वस्थ्य रहता है।
  मंजु बहन ने कहा कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।जिससे किसी जरूरतमंद की
जान बचाई जा सकती है।
  शिविर में रक्तदान करने वाले नागरिकों को तुलसी का पौधा तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में लक्ष्मण, दीप भाई तथा आदित्य ने विशेष भूमिका निभाई, जो कि सराहनीय है।