1000 रक्त बोतलें एकत्रित करवाने का पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी का संकल्प अब सिद्धि की ओर !

1000 रक्त बोतलें एकत्रित करवाने का पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी का संकल्प अब सिद्धि की ओर !

1000 रक्त बोतलें एकत्रित करवाने का पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी का संकल्प अब सिद्धि की ओर !

- अब तक 817 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित, और के लिए प्रयास जारी

 * अमित मिश्रा

   बोरीवली : भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने कुल 1000 रक्त बोतलें एकत्रित करवाने का संकल्प लिया था। अब तक कुल 817 रक्त बोतलें एकत्रित करवाने में वे सफल रहे हैं, तथा शेष के लिए भी जनसेवक गोपाल शेट्टी प्रयासरत हैं।

   इस संकल्प सिद्धि में उत्तर मुम्बई भारतीय जनता पार्टी सहित अनेक सेवाभावी और जागरूक संस्थाओं और समाजसेवियों का समर्पित योगदान उल्लेखनीय है।


  जनसेवक गोपाल शेट्टी के आह्वान, नेतृत्व और मार्गदर्शन में भाजपा बोरीवली विधानसभा से कुल 99 रक्त बोतलें, चारकोप विधानसभा से कुल 111 रक्त बोतलें , दहिसर विधानसभा से 104, साथ फाउंडेशन के दहिसर में हुए मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प से कुल 237 रक्त बोतलें, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के शिविर से 35, बन्ट्स संघ-मुम्बई के दहिसर - जोगेश्वरी रीजनल कमिटी द्वारा लगाये गए रक्तदान शिविर से 128, ओमप्रकाश प्रतिष्ठान द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर से कुल 94 तथा लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स-कांदिवली में राजेश शर्मा द्वारा लगाए गए शिविर से 30 रक्त बोतलों का संकलन हुआ है।