कॉमरेड्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीते अपने दोनों मैच, मैदान पर रही अजेय !

कॉमरेड्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीते अपने दोनों मैच, मैदान पर रही अजेय !

कॉमरेड्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीते अपने दोनों मैच, मैदान पर रही अजेय !

* अमित मिश्रा

   दहिसर : जीत क्रिकेट एकेडमी के निलेश पांडे द्वारा आयोजित घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का 19 वां मैच बुधवार को हुआ कॉमरेड्स क्रिकेट एकेडमी और वीडीसीसी की टीमों के बीच। इस मैच में पहले खेलते हुए कॉमरेड्स की टीम ने 20 ओवरों में मात्र 2 विकेट खोकर कुल 200 रन बनाए। जिसका पीछा करने उतरी वीडीसीसी की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर मात्र 91 रन बनाया और इसप्रकार कॉमरेड्स की टीम ने यह मैच कुल 109 रनों से जीत लिया ।

  इस मैच के टॉप बैट्समैन रहे शुभ अग्रवाल ( 63 रन 40 बॉल्स), शौर्य दूसी* ( 62 रन 39 बॉल्स) और हित अकोला ( 36 रन 26 बॉल्स)।

  मैच के टॉप बॉलर्स थे शुभ अग्रवाल ( 3-5-2), शौर्य दूसी ( 3-13-2) तथा स्वराज भंडारी ( 4-35-2)।

   इसके बाद हुए 20 वें मैच में अगली भिड़ंत कॉमरेड्स क्रिकेट एकेडमी और अवर्स की टीमों के बीच हुई। इस मैच में कॉमरेड्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट्स खोकर कुल 171 रन बनाए। जिसके जवाब में अवर्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर मात्र 121 रन ही बना पाई। कॉमरेड्स की दमदार टीम ने यह मैच 56 रनों से अपने नाम कर लिया और दर्शकों की तालियों की हकदार बनी।

  इस मैच के टॉप बैट्समैन थे हित अकोला ( 130 रन 67 बॉल्स), समक्ष तिवारी ( 31 रन 31बॉल्स ) और हर्ष जैसवाल ( 27 रन 29 बॉल्स) ।

  इस मैच के टॉप बॉलर्स रहे दर्श अग्रवाल ( 4-15-3), युग सोलंकी ( 4-25-2) तथा अयान ठाकुर ( 4-23-1)।