HIND SAGAR MEDIA : वार्षिक कैलेंडर का राजभवन में हुआ विमोचन

HIND SAGAR MEDIA : वार्षिक कैलेंडर का राजभवन में हुआ विमोचन

HIND SAGAR MEDIA : वार्षिक कैलेंडर का राजभवन में हुआ विमोचन

* संवाददाता

        मुंबई : महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई स्थित राजभवन में हिंद सागर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया । अपने आशीर्वचन में उन्होंने कहा कि "पत्रकारिता ही वह सही माध्यम है जिससे समाज में जनजागृति लाया जा सकता है।"

   महाराष्ट्र के राज भवन स्थित सभागार में वार्षिक कैलेंडर के विमोचन के अवसर पर प्रकाशक एवं मुख्य संपादक चतुर्भुज पांडे ने साल और पुष्पगुच्छ देकर महामहिम का स्वागत किया।

  राजभवन में विमोचन के अवसर पर मराठी संस्करण के संपादक वेद प्रकाश तिवारी , संपादक धर्मेंद्र मिश्रा , ब्यूरो चीफ प्रमोद कुमार तथा पत्रकार सूरज यादव ने महामहिम का स्वागत किया ।

     जहां एक तरफ महाराष्ट्र राज्य के राजभवन से हिंद सागर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन हो रहा था, वहीं दूसरी तरफ
उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद से बस्ती सदर के विधायक महेंद्र यादव द्वारा बस्ती के मीडिया हाउस सभागार से वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी एक साथ किया जा रहा था।

    बस्ती स्थित मीडिया हाउस के सभागार में मीडिया समूह के संरक्षक पूर्व निजी सचिव राज्यसभा सांसद नई दिल्ली रहे अजय कुमार पांडे, हिंद सागर के ब्यूरो चीफ बस्ती राकेश त्रिपाठी, बस्ती न्यूज टाइम्स के संपादक राजेश कुमार पांडे, सहित जनपद के अनेक अधिकारी, मीडिया संस्थानों के प्रमुख, उपस्थित रहे।

     ज्ञातव्य रहे कि दैनिक हिंद सागर समाचार पत्र पिछले 10 वर्षों से 3 भाषाओं तथा कुल पांच राज्यों में नियमित रूप से प्रकाशित हो रहा है । हिंद सागर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समूह द्वारा विगत 9 वर्षों से वार्षिक कैलेंडर एवं पंचांग का भी प्रकाशन किया जा रहा है। हिंद सागर समाचार पत्र लगातार सामाजिक सरोकार के मुद्दे निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करता रहा है।