International Human Rights & Crime Control Organization ने असम बाढ़ पीड़ितों की मदद की
International Human Rights & Crime Control Organization ने असम बाढ़ पीड़ितों की मदद की
* संवाददाता
असम : असम प्रदेश के सिलचर में आई बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है जिसको देखते हुए संस्था International Human Rights & Crime Control Organization बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आई है । संस्था ने यहां के बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री , कपड़े एवम् दवाएं उपलब्ध कराकर मदद की ... यह कहना है मोहित नवानी का जो कि संस्था के चेयरमैन तथा ब्रांड एंबेसेडर भी हैं।
असम प्रदेश के सिलचर मे आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद करने में International Human Rights & Crime Control Organization की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट बॉबी शर्मा औऱ उनकी टीम द्वारा बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री , कपड़े एवँ दवाइयां प्रदान की गईं। इस नेक , जनहित कार्य को देखते हुए संगठन के ब्रांड एम्बेसडर एवँ चैयरमेन श्री मोहित नवानी ने पूरी असम प्रदेश टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी और मदद का ये सिलसिला जारी रखने का आग्रह किया है।