प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान आह्वान पर सांसद गोपाल शेट्टी ने स्वयं श्रमदान कर पेश की मिसाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान आह्वान पर सांसद गोपाल शेट्टी ने स्वयं श्रमदान कर पेश की मिसाल
_ स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक
_महानगरपालिका, सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ का मिला पूर्ण सहयोग
_ मालाड का आक्सा बीच हुआ 'चकाचक'
* अमित मिश्रा
मालाड : भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशभर में 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाने के आह्वान के बाद देशभर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण एहसास हुआ।
इसी उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने स्वयं मैदान में उतरकर श्रमदान करते हुए एक मिसाल पेश की।
सांसद गोपाल शेट्टी, मालाड के मशहूर आक्सा बीच पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ कुछ सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ संग कंधे से कंधा मिलाकर स्वछता अभियान में शामिल हुए।
इस प्रशंसनीय अभियान के दौरान सांसद शेट्टी के साथ मनपा उपायुक्त शंकरवार , फिल्मजगत से जुड़े अभिनेता जोजो, मुंबई भाजपा नेता युनूस खान तथा प्रमोद घाग सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।