स्व. प्रमोद महाजन क्रिड़ा संकुल का विकास कार्य तत्काल शुरू करवाने के लिए सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने श्री गिरीश महाजन को लिखा पत्र 

स्व. प्रमोद महाजन क्रिड़ा संकुल का विकास कार्य तत्काल शुरू करवाने के लिए सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने श्री गिरीश महाजन को लिखा पत्र 

स्व. प्रमोद महाजन क्रिड़ा संकुल का विकास कार्य तत्काल शुरू करवाने के लिए सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने श्री गिरीश महाजन को लिखा पत्र 

* अमित मिश्रा
 

     मुंबई, 28 अगस्त : उत्तर मुंबई में खेल गौरव रूपी अद्भुत स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का स्वप्न देखते हुए स्व. प्रमोद महाजन क्रिड़ा संकुल की स्थापना करने और फिर इसके निर्माण के लिए जी जान से प्रयासरत सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने अब खेल एवम् युवा कल्याण मंत्री श्री गिरीश महाजन को पत्र लिखा है। पत्र में स्पष्ट उल्लेख करते हुए श्री महाजन से सांसद श्री शेट्टी ने आग्रह किया है कि खेल के क्षेत्र में उत्तर मुंबई का गौरव बनने के विज़न से निर्मित स्व. प्रमोद महाजन क्रिड़ा संकुल का विकास कार्य 'तत्काल' शुरू करवाने के लिए संबंधित विभागों को आदेश दें।
   बता दें कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज मन की बात कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि 29 अगस्त को हॉकी खिलाड़ी स्व. ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर इस दिन को खेल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी अभिनव उपक्रम को संदर्भ बनाकर सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने क्रिड़ा, युवक  कल्याण, ग्राम विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरीश जी महाजन को विस्तृत पत्र देते हुए अनुरोध किया कि "कांदिवली पश्चिम स्थित स्व. प्रमोद महाजन खेल संकुल को संभागीय खेल परिसर के रूप में विकसित करने को मंजूरी प्राप्त है। इस हेतु आवंटित निधि ₹.16 करोड़ की राशि भी बैंक में जमा की गई है , और 2014 में पहले चरण की कार्य योजना को मंजूरी भी दी गई थी ( पर काम शुरू नहीं हो पाया था)।"

     इस संदर्भ में सांसद गोपाल शेट्टी ने 17 अगस्त को भी केंद्रीय मंत्री श्री गिरीश जी महाजन को पत्र लिखा और प्रत्यक्ष मुलाकात करके भी इस खेल संकुल का विकास कार्य शीघ्र गति से शुरू करवाने की मांग की थी। मुलाकात के दौरान मंत्री महोदय ने महाराष्ट्र राज्य के विधानसभा अधिवेशन के पश्चात इस कार्य के लिए संयुक्त बैठक रखने की बात कही थी।
  अब पुनः उसी संदर्भ में  पत्र लिखते हुए सांसद श्री शेट्टी ने स्पष्ट उल्लेख किया है कि "पहले चरण के सभी फंड और योजनाओं को चूंकि मंजूरी दे दी गई है ऐसे में फिर से एक संयुक्त बैठक की आवश्यकता नहीं है।
          सांसद श्री शेट्टी ने विशेष आग्रह किया है कि हॉकी खिलाड़ी स्व.ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर इस विलंबित खेल संकुल के विकास कार्य पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्य शुरू करने की दिशा में वे निर्देश दें ।"

    उत्तर मुंबई के शांतिप्रिय नागरिकों एवं संबंधित खिलाड़ियों व उनके प्रतिनिधियों ने स्व. प्रमोद महाजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण और लोकार्पण के लिए जूझ रहे श्री गोपाल शेट्टी को उनके प्रयासों की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।