PAXES : कॉर्पोरेट ट्रैवेल बुकिंग प्लेटफॉर्म पूरे भारत में लॉन्च होने के लिये तैयार
PAXES : कॉर्पोरेट ट्रैवेल बुकिंग प्लेटफॉर्म पूरे भारत में लॉन्च होने के लिये तैयार
* बिज़नेस रिपोर्टर
मुंबई : पैक्सेस, एक सास बेस्ड प्लेटफॉर्म जो कॉर्पोरेट्स और ट्रैवेल मैनेजमेन्ट कंपनियों (“टीएमसी’’) के बिजनेस के सिलसिले में की जा रही उनकी यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाता है, ने घोषणा की है कि वह अपने बीटा फेज की शुरूआत के बाद पूरे भारत में लॉन्च होने के लिये तैयार है। यह प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक लिमिटेड की एक पेशकश है, जोकि 110 से ज्यादा देशों में लाखों सप्लायर्स के साथ 100,000 यात्रा खरीदारों को जोड़ने वाला और दुनिया के अग्रणी यात्रा वितरण मंचों में से एक है। टीबीओ ने पैक्सेस को टीएमसी के पावर्ड कॉर्पोरेट ट्रैवेल के लिये एक उद्देश्य पर निर्मित प्लेटफॉर्म के तौर पर पेश किया है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल और सराहना पैक्सेस नेटवर्क के टीएमसी से संतुष्ट कुछ अग्रणी कॉर्पोरेट्स करते हैं, जिन्होंने डिजिटाइजेशन को भविष्य के कॉर्पोरेट यात्रा कार्यक्रम प्रबंधन का एकमात्र तरीका मानकर उसका स्वागत किया है।
सास-बेस्ड प्लेटफॉर्म कॉर्पोरेशंस और टीएमसी को दुनियाभर में व्यवसाय यात्रा के प्रबंधन की समर्थता देता है और यह मोबाइल-फर्स्ट कॉर्पोरेट ट्रैवेल ऑटोमेशन एवं सेल्फ-बुकिंग सॉल्यूशन है, जोकि व्यवसाय यात्रा के बाजार पर केन्द्रित है। यह टीएमसी के लिये पूरे आरंभिक कार्यों की पेशकश करता है, जैसे कि कॉर्पोरेट प्रोफाइलिंग, कार्यान्वयन, माल का प्रकार और भुगतान का स्वरूप। यह प्लेटफॉर्म कई तरह के इनवॉइस प्रोफाइल्स देता है और निवेश पर प्रतिफल की गणना करने में कॉर्पोरेट्स और टीएमसी की सहायता भी करता है। इसके अलावा, पैक्सेस के द्वारा यूजर्स स्पेंड एनालाइज़र के माध्यम से ग्रेन्युलर रिपोर्टिंग और खर्चों के विश्लेषण के लिये डायनैमिक कस्टम फील्ड्स बना सकते हैं।
टीबीओडॉटकॉम के सह-संस्थापक गौरव भटनागर ने कहा, “आज की दुनिया में व्यवसाय के लिये यात्रा एक बेहद महत्वपूर्ण पहलू है, जिस पर सभी संस्थाओं के भीतर ध्यान दिये जाने की जरूरत है। पैक्सेस का विचार हमेशा से टीएमसी के लिये मापनीय समाधान बनाने और व्यवसाय यात्रा से जुड़ी जरूरतों के लिये भरोसेमंद साथी बनने का रहा है। हमें इस इकोसिस्टम को कुछ अग्रणी कंपनियों ने परखा और जाँचा है और हमारी सेवाओं को पसंद किया है। भारत में व्यवसाय यात्रा को ज्यादा आसान बनाने और कई कंपनियों को पैक्सेस की ताकत देने के लिये कभी इससे बेहतर समय नहीं रहा है।”