सेंटर फॉर सनातन रिसर्च-वाराणसी में 'पत्रकार योग' का आयोजन 

सेंटर फॉर सनातन रिसर्च-वाराणसी में 'पत्रकार योग' का आयोजन 

सेंटर फॉर सनातन रिसर्च-वाराणसी में 'पत्रकार योग' का आयोजन 

* संवाददाता

    वाराणसी : श्री हरि नारायण सेवा संस्थान, पालघर (महाराष्ट्र) द्वारा संचालित और सेंटर फॉर सनातन रिसर्च, वाराणसी द्वारा आयोजित “पत्रकार योग” कार्यक्रम में पत्रकारिता, योग और सनातन मूल्यों का अनुपम संगम देखने को मिला। काशी, प्रयागराज, गोरखपुर सहित 
विभिन्न जिलों से आए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों ने यहां योगाभ्यास किया और "पत्रकार धर्म" पर विशेष संवाद में भी भाग लिया।
  कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्मर्षि योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज ने मधुर बांसुरी से "पायो जी मैने राम रतन धन पायो" के साथ किया । पत्रकारिता के लिए शरीर के जो महत्वपूर्ण अंग हैं उन्हें स्वस्थ्य और दुरुस्त रखने के साथ-साथ सुंदर रहने के लिए उन्होंने सबको ब्यूटी योग भी सिखाया। 
 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "पत्रकार केवल सूचना नहीं देता, वह राष्ट्र की आत्मा को शब्द देता है। योग से उसका मन शांत, वाणी संयमित और दृष्टिकोण समरस बनाता है।"
   रामकृष्ण पांडे (प्रभारी-सेंटर फॉर सनातन रिसर्च, वाराणसी)  ने कार्यक्रम का स्वागत भाषण देते हुए कहा कि यह पहल आने वाले समय में पत्रकारिता की आत्मा को जागृत करने का माध्यम बनेगी।
 विकास बरनवाल, प्रदेश मंत्री-विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश एवं मीडिया प्रभारी, सेंटर फॉर सनातन रिसर्च  ने कहा कि
"पत्रकार योग एक विचार है, जो समाज को सजग और पत्रकार को संकल्पित बनाता है। यह मंच विचार, संवाद और साधना की त्रिवेणी है। 

 पत्रकारों की ओर से  परफेक्ट मिशन  के सह संपादक राजेश मिश्रा ने कहा कि आजका पत्रकार योग का कार्यक्रम अवश्य  ही राम बाण का काम करेगा । इस तरह का आयोजन पूरे देश में होना चाहिए। 
 सभी पत्रकारों ने यह संकल्प लिया कि वे सत्य, संवेदना और सनातन मूल्यों के साथ पत्रकारिता करेंगे, और राष्ट्र सेवा के पथ पर आगे बढ़ेंगे। 
   कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंटर से जुड़े डॉक्टर प्रिंस पांडे, सुष्मिता सेठ, संजय श्रीवास्तव तथा जितेश दुबे सहित अनेक मीडिया कर्मी बंधुओं सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।