"मेरा स्कूल-सुंदर स्कूल" प्रतियोगिता में 21 लाख का प्रथम पुरस्कार जीतनेवाले एमपीएस हिंदी पाठशाला जाकर सांसद गोपाल शेट्टी ने दी सबको बधाई

"मेरा स्कूल-सुंदर स्कूल" प्रतियोगिता में 21 लाख का प्रथम पुरस्कार जीतनेवाले एमपीएस हिंदी पाठशाला जाकर सांसद गोपाल शेट्टी ने दी सबको बधाई

"मेरा स्कूल-सुंदर स्कूल" प्रतियोगिता में 21 लाख का प्रथम पुरस्कार जीतनेवाले एमपीएस हिंदी पाठशाला जाकर सांसद गोपाल शेट्टी ने दी सबको बधाई

- उत्तर मुम्बई के लिए गौरवशाली क्षण 

- उत्कृष्ट शिक्षा संग स्वच्छ्ता का अनुपम उदाहरण 

* अमित मिश्रा

  कांदिवली : "मेरा स्कूल-सुंदर" स्कूल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आकर 21 लाख की रकम जीतनेवाले पोइसर, कांदिवली-पश्चिम स्थित एम.पी.एस. हिंदी माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थियों से उत्तर मुम्बई के साँसद गोपाल शेट्टी ने भेंट की और बधाई देते हुए सबका हौंसला बढ़ाया।

  इस प्रतियोगिता में राज्य के 64 हजार 312 सरकारी पाठशाला और 39 हजार निजी पाठशाला सहित कुल 1 लाख 3 हजार 312 पाठशालाओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें एम.पी.एस. माध्यमिक विद्यालय विजेता बना और 21 लाख रूपये का प्रथम पुरस्कार उसे प्राप्त हुआ। 

    सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा इस स्कूल को दी गई औपचारिक भेंट के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संगीता हेमंत वाड़े , श्रीमती सची उपाध्याय, दीनानाथ तिवारी, अरविन्द सिंह, श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्रीमती लीला संगीता प्रथम, श्रीमती मानसी बीदासर उपस्थित रहे। सांसद गोपाल शेट्टी ने उक्त अवसर पर उपस्थित नेहा, श्रीमती गीता नैना, श्रीमती  नेहा बाविस्कर, सरिता, श्रीमती पूजा आदि   शिक्षकगण , कर्मचारी और छात्रों को भी बधाई दी।