सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट द्वारा काव्य गोष्ठी और पुस्तक विमोचन समारोह का शानदार आयोजन
सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट द्वारा
काव्य गोष्ठी और पुस्तक विमोचन समारोह का शानदार आयोजन
* संवाददाता
दिल्ली : प्रख्यात संस्था सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी और पुस्तक विमोचन समारोह का शानदार और यादगार आयोजन दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में किया गया।
इस साहित्यिक और गरिमामय आयोजन का शुभारंभ संस्था के संस्थापक रबीन्द्र नाथ सिंह , संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा ममता सिंह तथा कार्यक्रम के सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
प्रसिद्ध कवियत्री ममता ठाकुर ने सरस्वती वंदना द्वारा कार्यक्रम की साहित्यिक शुरुवात की , तत्पश्चात
दिल्ली के पूर्व मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एवं ख्यातनाम रचनाकार ओमप्रकाश सपरा के सफल संचालन में विभिन्न रस के कवि और कवियत्रियों क्रमशः जयवीर सिंह अत्री, आरती झा, रुचि जैन, समता सहाय , सपना अहसास, प्रदीप मिश्र अजनबी, सविता जी, ममता ठाकुर , समाज सेविका और लेखिका कविता सिंह, रूमा रानी, कुसुम अग्रवाल, आर. डी. शर्मा, रीता जयहिंद, सरिता गर्ग एवं पुष्प लता पुष्प ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर सुधी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बता दें कि इस यादगार और प्रशंसनीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मशहूर कवियत्री एवं लेखिका सविता चड्ढा थीं तथा विशिष्ट अतिथियों में मॉरीशस से आमंत्रित कल्पना लालजी एवं अंजू घरभरण, ट्रु मीडिया चैनल के प्रधान संपादक ओम प्रकाश प्रजापति एवं मशहूर टीवी तथा सिनेमा अभिनेत्री रीना रानी का समावेश था।
कार्यक्रम के दौरान ही संस्था द्वारा प्रकाशित साझा गजल संग्रह 'रूहानी अल्फाज़' और ममता सिंह द्वारा रचित एकल कविता संग्रह 'शब्दांजलि' का विमोचन भी आमंत्रित मेहमानों द्वारा किया गया।
संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा ममता सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों एवं कवि कवियत्रियों को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों ने सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट के साहित्यिक और सामाजिक कार्यकलापों की सराहना करते हुए बधाइयां दीं।