यूपी सीएम योगी श्री आदित्यनाथ ने समस्त विकास प्राधिकरणों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक
यूपी सीएम योगी श्री आदित्यनाथ ने समस्त विकास प्राधिकरणों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक
* लखनऊ संवाददाता
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ जी ने आज अपने सरकारी आवास पर समस्त विकास प्राधिकरणों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी जी ने संबंधित अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से विगत पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय नागरीय अवस्थापना सुविधाओं में अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। आरआरटीएस और मेट्रो जैसे अत्याधुनिक नगरीय परिवहन हों , शुद्ध पेयजल, इंटीग्रेटेड टाउनशिप का विकास, एक्सप्रेस-वे की रफ्तार हो या कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था, हर क्षेत्र में उच्च तकनीक की मदद से आम शहरवासी को 'ईज ऑफ लिविंग' का अनुभव हो रहा है।