रघुलीला मॉल में होगा उत्तर मुंबई का सबसे बड़ा इन-डोर गरबा महोत्सव " धूम मचा ले 2022"
ऑर्गन डोनेशन ( अवयव दान ) कॉन्सेप्ट के साथ ...
रघुलीला मॉल में होगा उत्तर मुंबई का सबसे बड़ा इन-डोर गरबा महोत्सव " धूम मचा ले 2022" !!!
_ प्रेस कॉन्फ्रेंस 4 सितंबर को
* अमित मिश्रा
बोरीवली : 1500 डॉक्टर सदस्यों वाली मुंबई की प्रसिद्ध संस्था बीएमबी के प्रयास, प्रेरणा और विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान के चलते अब तक करीब 3500 नागरिकों को अंगदान ( अवयव दान ) के लिए तैयार किया जा चुका है। ऐसा जागरूकता अभियान शुरू करके कामयाबी हासिल करने में संस्था बीएमबी यानि " बोरीवली मेडिकल ब्रदरहुड" ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर चुकी है।
अब इसी अवयव दान (organ donation) के कॉन्सेप्ट के साथ लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कांदिवली के रघुलीला मॉल में कई बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की उपस्थिति में "उत्तर मुंबई का सबसे बड़ा इन डोर गरबा महोत्सव" इस संस्था द्वारा आयोजित किया जाने वाला है।
इसी नवरात्र महोत्सव को लेकर विस्तृत जानकारी देने के लिए बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज की उपस्थिति में बीएमबी ने एक प्रेस कांफ्रेंस का भी आयोजन किया है।
इस कांफ्रेंस की सेलिब्रिटी गेस्ट फिल्म स्टार सुश्री शिखा मल्होत्रा ( शाहरुख खान की फिल्म फैन और कांचली सहित अन्य कई फिल्मों की स्टार अभिनेत्री ), दिग्गज म्युजिक डायरेक्टर श्री दिलीप सेन ( गाना ओले ओले सहित सैकड़ों Hit देनेवाले ) तथा बॉलीवुड की शान बने सिंगर तथा म्युजिक कंपोजर श्री संतोष सिंह धालीवाल ( गाना_ चन्ना वे घर आ जा रे ... सहित दर्जनों hit गानों, दर्जनों एल्बम्स का म्युजिक दे चुके और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म "लकी कबूतर" से बॉलीवुड में धूम मचानेवाले ) जैसे सेलिब्रिटीज , टीम बी एम बी के साथ कांफ्रेंस में उपस्थित रहेंगे।
ये प्रेस कांफ्रेंस 4 सितंबर को डॉक्टर्स हाउस ए.सी. हॉल, BMB ( बोरीवली मेडिकल ब्रदर हुड ऑफिस ) , 51st टीपीएस रोड , ऑफ फैक्ट्री लेन, बोरीवली-वेस्ट, मुंबई _ 92 में होगी।
आयोजन समिति में प्रेसिडेंट डॉक्टर राजेश पांचाल तथा प्रोजेक्ट को-ओडिनेटर डॉक्टर नरेंद्र कुमार और डॉक्टर निमेष पी. मेहता का नाम उल्लेखनीय है।
आयोजन में डॉक्टर जिग्नेश मेहता, डॉक्टर परेश मेहता, डॉक्टर गणेश शेनॉय, डॉक्टर आशीष मोदी और डॉक्टर प्रतीक जरीवाला , डॉक्टर अल्पा मेहता और डॉक्टर जिनल मेहता भी महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान दे रहे हैं।