रोटरी क्लब ऑफ मुम्बई नार्थ एंड का अगला मेगा प्रोजेक्ट "ग्रीन लैंड स्कूल" में 27 जुलाई को

रोटरी क्लब ऑफ मुम्बई नार्थ एंड का अगला मेगा प्रोजेक्ट "ग्रीन लैंड स्कूल" में 27 जुलाई को

 रोटरी क्लब ऑफ मुम्बई नार्थ एंड का अगला मेगा प्रोजेक्ट "ग्रीन लैंड स्कूल" में 27 जुलाई को

* अमित मिश्रा

   अंधेरी : रोटरी क्लब ऑफ़ मुम्बई नार्थ एंड का अगला मेगा प्रोजेक्ट 27 जुलाई को अंधेरी स्थित ओशिवरा में सुबह साढ़े 10 बजे से होने जा रहा है। प्रोजेक्ट चेयरमैन संगीता अरुण खेतान ने बताया कि क्लब प्रेसिडेंट अरुण खेतान के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में हम और हमारी टीम ओशिवरा स्थित ग्रीन लैंड स्कूल के लगभग 650 विद्यार्थियों और स्टॉफ के बीच रेनकोट का वितरण तथा सम्पूर्ण स्कूल स्टॉफ के लिए हायजिन आइटम्स की किट का वितरण करेगी। इस अवसर पर सभी छात्रों और स्टॉफ के लिए हमने अल्पाहार की भी भरपूर व्यवस्था की है।

  इस क्लब के प्रेसिडेंट अरुण खेतान ने बताया कि ओशिवरा इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास स्लम एरिया में स्थित ग्रीन लैंड स्कूल के छात्रों में रेनकोट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हम कर रहे हैं। इससे पूर्व महिलाओं में ब्रेस्ट कैन्सर की मुफ्त जांच और मुफ्त में एनिमिया डिटेक्शन का हमने तीन दिवसीय मेगा प्रोजेक्ट किया था। जिसका लाभ लगभग 1100 महिलाओं को हुआ । अब इस नए मेगा प्रोजेक्ट की सफलता के लिए भी क्लब के सेक्रटरी राजू डालमिया तथा प्रोजेक्ट चेयरमैन संगीता खेतान सहित क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का संपूर्ण साथ और सहयोग मिल रहा है। पवन सिंघल, सुमन सिंघल, विजय बांकड़ा, आशा बांकड़ा और संध्या झुंझुनवाला जैसे अत्यंत सेवाभावी समाजसेवी लोगों से मिल रहा पूरा सहयोग भी प्रशंसनीय है। पूरे वर्ष में विभिन्न प्रकार के अनेकों प्रोजेक्ट्स द्वारा जन सेवा करके क्लब की गरिमा को बढ़ाते रहने का हम सभी ने संकल्प लिया है। यह तो शुरुवात भर है, अभी बहुत से जन सेवा के कार्य करते रहना है।