लोढ़ा प्राइमो प्रतिष्ठा महोत्सव : डॉ. मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा एवं मंगलप्रभात लोढ़ा ने दिव्य अनुष्ठानों में निभाई अग्रणी भूमिका

लोढ़ा प्राइमो प्रतिष्ठा महोत्सव : डॉ. मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा एवं मंगलप्रभात लोढ़ा ने दिव्य अनुष्ठानों में निभाई अग्रणी भूमिका

लोढ़ा प्राइमो प्रतिष्ठा महोत्सव : डॉ. मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा एवं मंगलप्रभात लोढ़ा ने दिव्य अनुष्ठानों में निभाई अग्रणी भूमिका

* संवाददाता

   मुंबई: आध्यात्मिकता, संस्कृति और श्रद्धा से ओतप्रोत लोढ़ा प्राइमो प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ गुरु भगवंतों के मंगलमय प्रवेश के साथ अत्यंत भव्यता से संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा एवं केबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा की उपस्थिति और सहभागिता ने आयोजन में एक विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।

  सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुए दिव्य अनुष्ठानों में इस आदर्श जोड़े ने विधिपूर्वक कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना, ज्वारा रोपण एवं क्षेत्रपाल पूजन जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक कृत्यों को सम्पन्न किया।

  डॉ. मंजू लोढ़ा की समर्पित आस्था एवं मंगलप्रभात लोढ़ा के संस्कारों से युक्त कुशल नेतृत्व ने न केवल आयोजन को गरिमा प्रदान की, बल्कि समस्त Lodha Primo परिवार के श्रद्धालुजनों को भी इस पावन अवसर से गहरे रूप में जोड़ दिया।

 यह आयोजन न केवल धार्मिक अनुष्ठानों का उत्सव था, बल्कि यह एक जीवंत उदाहरण बना कि कैसे परंपरा, विश्वास और नेतृत्व मिलकर सामूहिक आध्यात्मिक ऊर्जा का सृजन कर सकते हैं।