साकीनाका के विघ्नहर्ता की दिव्य मूर्ति का भव्य जुलूस के साथ आगमन हुआ
साकीनाका के विघ्नहर्ता की दिव्य मूर्ति का भव्य जुलूस के साथ आगमन हुआ
* संवाददाता
साकीनाका : साकीनाका विघ्नहर्ता श्री कृष्ण मित्र मंडल के श्री गणराय की दिव्य मूर्ति का भारी जुलूस के साथ आगमन हो चुका है। इससे पूर्व आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मूर्ति का दर्शन किया और नारियल तोड़कर आगमन जुलूस की शुरुआत की थी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गबाजी चिमटे, साधु कटके, चंद्रकांत माने, बाबू बत्तेली, राम साहू, रत्नाकर शेट्टी, रियाज मुल्ला तथा डेरियन कोटियन उपस्थित थे।