सोनी सब प्रस्‍तुत ‘पुष्पा इम्पॉसिबल!’ में एक महिला का जीवन में सम्मान और गरिमा पाने के सफर की अद्भुत कहानी  

सोनी सब प्रस्‍तुत ‘पुष्पा इम्पॉसिबल!’ में एक महिला का जीवन में सम्मान और गरिमा पाने के सफर की अद्भुत कहानी   

सोनी सब प्रस्‍तुत ‘पुष्पा इम्पॉसिबल!’ में एक महिला का जीवन में सम्मान और गरिमा पाने के सफर की अद्भुत कहानी

 

 * बॉलीवुड रिपोर्टर

        “लाइफ ने फुल टाइम मुझसे फील्डिंग ही कराई है, इसलिये अब मैं सिर्फ बैटिंग करती हूं”- पुष्पा

 अपने वन-लाइनर की तरह ही, वह हिम्मत और दृढ़ता का पर्याय है। वह अपने बच्चों को प्यार करने के मापदंड पर और अपने जीवन की कठिनाइयों में फंसे होने के मापदंड पर एक अनोखी ‘मां’ है। अपने जीवंत, सरल और मेहनती बाहरी स्वभाव से परे, उसके अंदर एक ऐसी महिला रहती है, जिसकी खुशियां जीवन की छोटी-छोटी बातों में छिपीं हैं। हिन्दी फिल्मों के क्लासिक हिन्दी गाने और क्रिकेट की परम भक्त के रूप में उसकी खुशियां बसी हैं। और अब उसके बारे में और उसकी कहानी को जानने का समय आ गया है।

सोनी सब आपके लिये लेकर आया है, जीवन के सार वाली कहानी, ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ । यह एक महिला और शिक्षा के माध्यम से अपने परिवार और समाज से सम्मान पाने की तलाश में उसके बेमिसाल बदलाव की कहानी है। करुणा पाण्डेय की प्रमुख भूमिका वाले इस शो में एक महिला के भाग्य पीड़ित से अपने लक्ष्य की चैम्पियन बनने के जबर्दस्त बदलाव को दिखाया गया है। ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ का प्रीमियर सोनी सब पर 6 जून को, रात 9.30 बजे होने वाला है।

    ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ गुजरात के पाटन की एक अशिक्षित लेकिन खुद अपनी पहचान बनाने वाली महिला की कहानी है, जो अलग-अलग विचित्र कामों में फंसने के बाद अब मुंबई के अपने चॉल रूम से अपना पेट पालने और तीन बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिये एक टिफिन सर्विस चलाती है। अपने परिवार को लगातार खुश रखने की कोशिश और चीजें उसके पास नहीं है उससे निराशा ना होने पर, वह रूखी और बेबाक हो गई। उसके पास अपने सपनों के बारे में सोचने का थोड़ा या बिलकुल भी वक्त नहीं है। हालांकि, पुष्पा को अपनी पढ़ाई पूरी न कर पाने का सबसे ज्यादा अफसोस है।

   घर चलाने और अपना अस्तित्व बनाए रखने के दबावों के बीच, आगे बढ़ते रहने के जज्बे से पुष्पा की अपर्याप्तता अक्सर पीछे रह जाती है। वह कभी भी समाज की परंपराओं के सामने नहीं झुकती। जब तक कि एक झटके की वजह से सपने से बाहर नहीं और एक कठोर वास्तविकता से उसका सामना नहीं हो जाता; उसके बच्चे उसके लिये शर्मिंदा हैं। पुष्पा का मानना ​​है कि उसके बच्चे उसके लिये शर्मिंदा हैं और समाज उसे वह सम्मान नहीं देता जिसकी वह हकदार है क्योंकि वह अनपढ़ है। आगे उसकी शिक्षा पूरी करने और किस्मत की लहर को मोड़ने और उसे गरिमा और सम्मान का जीवन अर्जित करने के मार्ग पर आगे ले जाने का एक हैरतअंगेज सफर है।

हैट्स ऑफ प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में नवीन पंडिता, दर्शन गुर्जर, देशना दुगाड़, गरिमा परिहार और भक्ति राठौड़ जैसे अद्भुत कलाकार हैं। ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में प्रेरणा की एक जबर्दस्त डोज के साथ अपने दिलों को भावनाओं की तरंगों से भरने के लिये तैयार हो जाइए केवल सोनी सब पर।

 प्रतिक्रियाएं

- नीरज व्यास, बिजनेस हेड- सोनी सब

“पुष्पा इम्पॉसिबल’ एक ऐसी महिला की कहानी है जो जीवन में विकल्पों को चुनने के मामले में बिलकुल अनोखी, अपनी आस्था में साफदिल और भारतीय टेलीविजन की किसी भी अन्य पारंपरिक मांओं से अलग है। अपने परिवार और समाज से सम्मान पाने की उसकी तलाश उसे जीवन में शिक्षा के महत्व का एहसास कराती है। उसके नजरिये से, सम्मान और शिक्षा एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और वह दोनों ही पाना चाहती है। हमें इस बात की बेहद खुशी है कि करुणा पाण्डेय के रूप में हमें बिलकुल सही पुष्पा मिल गई। वह टैलेंट और भरोसे का पावरहाऊस हैं। हमें उम्मीद है कि दर्शक पुष्पा को अपने घरों और दिलों मे जगह देंगे।“

- जेडी मजीठिया, फाउंडर, हैट्स ऑफ प्रोडक्शंस

“पुष्पा इम्पॉसिबल’, में हमें एक ऐसी मां की कहानी पेश करते हुए खुशी हो रही है, जो अपनी कमियों के बावजूद सशक्त है और अपने जीवन का फैसला लेने में सक्षम है। वह कोई पारंपरिक महिला नहीं है जो औरों की मदद का इंतजार करे, बल्कि यह अपने लिये और उसके जैसी कई अन्य महिलाओं के लिये उसका एक शानदार सफर है। ‘इम्पॉसिबल’ को ‘आई एम पॉसिबल’ के रूप में देखने के जीवन के एक सीधे-सादे मंत्र के साथ वह एक निडर महिला है। इस भूमिका के लिये एक परफेक्ट अभिनेत्री को ढूंढना बेहद मुश्किल काम था, इसके लिये हमने काफी आगे का सफर तय किया और हमने कोमलता, टैलेंट और पुष्पा को निभाने की कुशलता के कॉम्बो के रूप में करुणा मिल गईं। सोनी सब के साथ एक बार फिर साझीदारी करते हुए हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है। हम अपने दर्शकों के सामने जीवन का सार प्रस्‍तुत करने वाली एक और कहानी लेकर आये हैं, जोकि निश्चिततौर पर देश की महिलाओं को पसंद आएगी।“

 - ' पुष्पा इम्पॉसिबल ’ 6 जून से , सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे सोनी सब पर