हिन्दूहृदय सम्राट स्व. बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर कुर्ला में स्वास्थ्य शिविर

हिन्दूहृदय सम्राट स्व. बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर कुर्ला में स्वास्थ्य शिविर

  हिन्दूहृदय सम्राट स्व. बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर कुर्ला में स्वास्थ्य शिविर

--511 मरीजों को मुफ्त चश्मे वितरित किये गये

* संवाददाता

     कुर्ला : हिन्दूहृदय सम्राट स्व. बालासाहेब ठाकरे की जयंती के मौके पर स्वराज्य यूथ फोरम के अध्यक्ष चेतन मंगेश कोरगांवकर ने मनराज प्रतिष्ठान के सहयोग से कुर्ला पश्चिम में पटेल मेहता बिल्डिंग क्षेत्र में एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन शिवसेना प्रभाग क्र. 6 (कुर्ला, कलिना) विधानसभा प्रमुख डाॅ. महेश पेडणेकर ने किया।

  इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली, नितेश राजहंस सिंह, पूर्व नगरसेविका डॉ. अनुराधा पेडणेकर, प्रवीणा मनीष मोरजकर, रुग्ण मित्र विनोद साडविलकर, नदीम मलिक, रूपेश पवार, दीपू सिंह, वेंकट बोद्दुल, प्रकाश चौधरी, अजय शुक्ला उपस्थित थे।

   शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में 570 जरूरतमंद नागरिकों की थायरॉइड, मधुमेह, रक्तचाप आदि बीमारियों की जांच की गई और दवाइयां निःशुल्क दी गईं। साथ ही में 511 नागरिकों को मुफ्त चश्मा का वितरण भी किया गया।

  इस शिविर की सफलता के लिए चेतन कोरगांवकर, महेश पटेल, नीलेश झंजे, प्रकाश उषागामा, फहीम शेख, रूपेश मोरे, अक्षय निकम, संदीप जायसवाल, डेविड डायस, सिद्धेश्वर भानुशाली, हर्ष जैन ने विशेष प्रयास किया।