राकेश तिवारी के स्वर में 'पातर कमरिया' का धमाल !
राकेश तिवारी के स्वर में 'पातर कमरिया' का धमाल !
_ ग्लैमरस सिमरन की अदाओं के दर्शक हुए दीवाने
* भोजपुरिया रिपोर्टर
राकेश तिवारी का नया गाना 'पातर कमरिया' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसे दर्शकों ने हाथोंहाथ उठा लिया है। 'पातर कमरिया' में नवोदित अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव नजर आ रही है। जिनकी पतली कमर के लटके झटकों से दर्शकों घायल होते जा रहे हैं। इनकी खूबसूरती के चर्चे भोजपुरी दुनिया में शुरू हो गए है। गाने में सिमरन का डांस बेहद ही जानदार शानदार लग रहा है। गाने में सिमरन की गजब की अदाएं देखने को मिल रही हैं।
इस गाने में सिमरन के को स्टार कहते हैं कि जब चलेलु जवनिया लऊकता...सभे लईकन के दिल गोरी झऊकता...मोर मनवा में मिश्री घोले घोले... तोहार पतरी कमरिया नागिन जईसे डोले ...।
गाने के बीच बीच राकेश तिवारी भी अपनी कमर मटकाते हुए नजर आ रहे हैं। वही सिमरन ने सफेद रंग के लहंगा में गजब की कयामत ढाई है जो देखते ही बन रही है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'पातर कमरिया' को राकेश तिवारी ने गाया है। इसको सिमरन श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है। इसके लिरिक्स सूरज पाल ने लिखे हैं। वही इसका म्यूजिक विपिन विनायक दिया है। गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है। कोरियोग्राफ़ी सनी सोनकर, एडिट दीपक पंडित, डीआई रोहित, मिक्स मास्टर त्रिभुवन यादव ने किया है।