उत्तर मुंबई सांसद श्री गोपाल शेट्टी पहुंचे श्री राम कथा में : श्री राम जन्म की अद्भुत प्रस्तुति से "राममय" के साथ दहिसर हुआ "गोपाल मय"
भए प्रकट कृपाला, दीन दयाला कौशल्या हितकारी ....
बाजे बाजे रे बधाई मैया तोरे अंगना ...
उत्तर मुंबई सांसद श्री गोपाल शेट्टी पहुंचे श्री राम कथा में : श्री राम जन्म की अद्भुत प्रस्तुति से "राममय" के साथ दहिसर हुआ "गोपाल मय"
* अमित मिश्रा
दहिसर : श्री राम सत्संग समिति द्वारा आयोजित संगीतमय श्री राम कथा के चौथे दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म की कथा सुनकर रामभक्त श्रोता भाव विभोर हो गए। पूरा पंडाल "जय श्री राम" के नारों से गूंज उठा।
इस श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा वाचक प्रख्यात मानस मर्मज्ञ और प्रकांड विद्वान पंडित श्री सुधीर जी महाराज के श्रीमुख से श्री राम के जन्म का सारा प्रसंग इस खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया कि पूरा वातावरण राममय हो गया।
चतुर्थ दिवस की कथा के अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद श्री गोपाल शेट्टी, पूर्व नगरसेवक जगदीश करुणाशंकर ओझा,संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मदेव तिवारी, महाराष्ट्र भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत पाण्डेय, प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी हरिशंकर तिवारी, भारतीय सद्विचार मंच के संस्थापक डॉक्टर राधेश्याम तिवारी, पंडित कमलाशंकर मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा, चित्रसेन सिंह, रविंद्र मिश्रा, मायाशंकर चौबे, अरुण मिश्रा, रमेश उपाध्याय, मुन्ना मिश्रा, किरण सिंह, जितेंद्र चौबे, बी.एम. गुप्ता, जनार्दन दूबे तथा कमलाकांत त्रिपाठी सहित कई अन्य अतिथि तथा श्री राम सत्संग समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे।
बता दें कि इस श्री राम कथा सत्संग समिति के प्रमुख संरक्षक, मार्गदर्शक और प्रेरणाश्रोत उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी हैं। 10 फरवरी 2023 तक चलनेवाली श्रीराम कथा जीएसबी ग्राउंड, एन एल कॉम्प्लेक्स, दहिसर पूर्व में आयोजित की गई है।