विदेशी मेहमानों ने जब सीएम एकनाथ शिंदे के निवास पर गाया "गणपती बाप्पा मोरया"
विदेशी मेहमानों ने जब सीएम एकनाथ शिंदे के निवास पर गाया "गणपती बाप्पा मोरया"
* संवाददाता
मुंबई : सुखकर्ता, दु:खहर्ता भगवान श्री गणेश की कीर्ति सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई है। भगवान गणेश विघ्न हरनेवाले विघ्नहर्ता हैं इसी अटूट विश्वास के साथ रशिया सहित करीब 30 देशों के प्रतिनिधियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास 'वर्षा' पर एकत्रित होकर वहां स्थापित की गई भगवान श्री गणेश की दिव्य मूर्ति का दर्शन और पूजा , अर्चन किया। अंत में तब वहां उपस्थित सभी लोग चौंके जब विदेशी मेहमानों के मुंह से निकला 'गणपती बाप्पा मोरया'।
इस जयघोष के साथ ये विदेशी मेहमान मुख्यमंत्री के आवास पर चल रहे गणेशोत्सव के प्रत्यक्ष गवाह बने थे।
इनमें विविध देशों के मुंबई में वाणिज्य दूतावास के प्रमुख तथा वरिष्ठ अधिकारी, रशिया के सेंट पिट्सबर्ग के उप प्रांतपाल व्लादिमीर क्याजिनीन के अलावा अफगानिस्तान,आस्ट्रेलिया, बहरिन , बेलारूस, फिनलैंड , हंगरी, इजराइल, जापान, कोरिया, मॉरिशस, पोलेंड, सिंगापुर, स्पेन, टर्की, बांग्लादेश, ग्रेट-ब्रिटेन , चीन, इरान, आयरलैंड, इटली, रशिया, दक्षिण आफ्रिका, श्रीलंका, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमिरात, वियतनाम, युगांडा, कोलंबिया, केनिया तथा युक्रेन आदि देशों के वाणिज्य दूतावास प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वहां उपस्थित रहे।
श्री गणेश मूर्ति के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इन सभी का स्वागत और सत्कार किया। साथ ही इन सबसे संवाद भी साधा।
बता दें कि इर्शालवाड़ी के बच्चों द्वारा इस अवसर पर श्री गणेश की लयबद्ध स्वरों में अद्भुत आरती की गई थी। जिसमें सभी विदेशी मेहमान बेहद प्रसन्नता और उत्साह से शामिल हुए।