मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकीकृत 'आयुष बोर्ड' का गठन करने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकीकृत 'आयुष बोर्ड' का गठन करने का दिया निर्देश
* संवाददाता
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यू.पी. में आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी, सिद्धा, प्राकृतिक चिकित्सा और योग पद्धति से जुड़े संस्थानों के संचालन और सम्बंधित विधा के चिकित्सकों के पंजीयन के लिए एकीकृत 'आयुष बोर्ड' का गठन करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने इसके लिए हुई बैठक में कहा कि वर्तमान में आयुर्वेदिक, यूनानी और होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति के सम्बंध में तीन अलग-अलग बोर्ड संचालित हैं। अब इन सभी को एकीकृत रूप देते हुए एक बोर्ड के अधीन समाहित करने की आवश्यकता है। इससे न केवल नए संस्थानों की स्थापना व विकास में प्रक्रियागत सहजता होगी, अपितु उपाधि प्राप्त चिकित्सकों के पंजीयन में भी सरलता आयेगी।