kuhoo की गलगोटियास यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी
kuhoo की गलगोटियास यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी ....
* रिपोर्टर
मुंबई, 2 मई 2024: भारत के प्रमुख ऑनलाइन स्टूडेंट लोन प्लेटफॉर्म, कुहू ने देश के बेहतरीन शैक्षणिक संस्थानों में से एक गलगोटियास यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी का लक्ष्य, देशभर में गलगोटियास यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए कुहू की उन्नत तकनीक तथा ऋणदाताओं के नेटवर्क का लाभ उठाकर किफायती वित्तीय विकल्पों को सुलभ बनाना है।
शिक्षा के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराने, भारतभर में 300 से भी ज्यादा प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ रिश्ते बनाने में कुहू बड़ी ही तेजी से एक विश्वसनीय मददगार के रूप में उभर रहा है। इस साझेदारी के माध्यम से, गलगोटियास यूनिवसिर्टी के स्टूडेंट्स कई सारे लाभों का आनंद ले पाएंगे, जिससे ऋण लेने की प्रक्रिया आसान तथा सहज हो जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि उन्हें 10 से भी ज्यादा ऋणदाताओं की विशाल श्रृंखला के ऋण उत्पादों तक पहुंचने का लाभ मिलेगा। इसके अंतर्गत कुहू के साथ सिर्फ एक ही ऑनलाइन आवेदन द्वारा कई सारे बैंक तथा एनबीएफसी शामिल हैं। यह वन-स्टॉप समाधान स्टूडेंट्स को विभिन्न विकल्पों को जानने और तुलना करने में सक्षम बनाता है। इससे वे अपनी जरूरत के अनुसार ब्याज दरों, पुनर्भुगतान नियमों तथा लोन राशि के आधार पर लोन का चुनाव कर सकते हैं।
कुहू के फाउंडर एवं सीईओ प्रशांत ए.भोंसले ने कहा “हमें गलगोटियास के साथ जुड़कर काफी अच्छा लग रहा है। यह एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जोकि सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की हमारी सोच साझा करती है। यह साझेदारी भारतीय विद्यार्थियों को उनकी जरूरत के अनुसार अपनी पसंद के पाठ्यक्रमों को पढ़ने के लिए सबसे बेहतर स्टूडेंट लोन उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है। यह आगे किसी भी प्रकार की वित्तीय असुविधा ना होने देने के हमारे संकल्प को दिखाता है।’’