अमरकांत झा स्मृति प्रतिष्ठान ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
अमरकांत झा स्मृति प्रतिष्ठान ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
_ उत्तर मुंबई के लोकप्रिय और जुझारू सांसद गोपाल शेट्टी रहे उपस्थित
* अमित मिश्रा
बोरीवली : मशहूर परोपकारी संस्था ' अमरकांत झा स्मृति प्रतिष्ठान' की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्व.अमरकांत झा की जयंती के अवसर पर आचार्य नरेंद्र देव विद्या मन्दिर बोरिवली पश्चिम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आचार्य नरेंद्रदेव विद्या मन्दिर के छात्रों ने रक्तदान के महत्व को दर्शाने वाला पथनाट्य का मंचन भी किया।आयोजन में विशिष्ट अतिथि डॉ.हर्षद जरीवाला ने रक्तदान की महत्ता के बारे में उपस्थित नागरिकों को बताया।
सांसद गोपाल शेट्टी ने स्व. अमरकांत झा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिविर के आयोजकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने निकट भविष्य मे बोरीवली मे नए शैक्षणिक संकुल के निर्माण की आवश्यक पर भी बल दिया। साथ ही सभी स्वस्थ्य नागरिकों से लगातार रक्तदान करते रहने की अपील की।
इस शिविर में यूनाइटेड हास्पिटल के डॉ. ब्रजेश पांडे ने रक्तदान कार्यक्रम को जरूरी बताते हुए इस प्रकार के शिविरों के आयोजन पर बल देते हुए आयोजकों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर प्रतिष्ठान द्वारा विद्यालय के छात्रों को नोटबुक भी वितरित किया गया।
आयोजन में सांसद गोपाल शेट्टी के अलावा नाना पालकर स्मृति समिति के कार्याध्यक्ष डॉ. परेश नवलकर, पूर्व नगरसेविका अंजली खेडकर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ब्रह्मदेव तिवारी, नीलाबेन सोनी सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।
इस आयोजन का उत्कृष्ट संचालन प्रणाली झा ने किया तथा मुख्य आयोजक अमित कुमार अमरकांत झा ने शिविर के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।