अश्वमेध महायज्ञ के लिए संकल्प समारोह का ठाणे में आयोजन हुआ
अश्वमेध महायज्ञ के लिए संकल्प समारोह का ठाणे में आयोजन हुआ
* संवाददाता
ठाणे : मुंबई में जनवरी, 2024 में आयोजित होनेवाले अश्वमेध महायज्ञ की तैयारी को लेकर ठाणे के गडकरी रंगायतन में अश्वमेध संकल्प समारोह का आयोजन हुआ।
समारोह में प्रमुख अतिथी के तौर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंडया ने अपील कि अश्वमेध यज्ञ के लिए मंत्रों का दान लेना चाहिए और यज्ञ संकल्प को घर-घर तक पहुंचाकर साधकों, साहसी और संवेदनशील व्यक्तियों को अश्वमेध बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
ठाणे के गडकरी रंगायतन में रविवार को अश्वमेघ यज्ञ संकल्प समारोह का शुभारंभ डॉ. चिन्मय पंड्या, विधायक मिहिर कोटेचा और मनुभाई पटेल की उपस्थिति में किया गया।
डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहा कि समस्त यज्ञों का राजा अश्वमेध महायज्ञ होता है। यज्ञ से श्रेष्ठ कर्म कोई नहीं। चूंकि यह अश्वमेध महाराष्ट्र में हो रहा है, इसलिए अश्वमेध महायज्ञ है। इसके माध्यम से मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास करना है, लेकिन इसके साथ-साथ जीवन में भी बदलाव आएगा।
इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, वन्य जीव मित्र आनंद शिंदे आदि उपस्थित थे।
आयोजन की सफलताके लिए गायत्री परिवार मुंबई के मनुभाई पटेल, डॉ. वरुण मानेक, उपेंद्र चौबे, इंद्रभूषण गोखले, हरिष तिवारी, महेंद्र पटेल, शिवकुमार तेली, आनंद राज, उमेश मौर्या, प्रल्हाद पांचाल, जागृती गुप्ता, सुमन रॉय, शाहिल सिंह, ममता शर्मा तथा अमित नरेन ने विशेष परिश्रम किया।