शिवसेवा की टीम ने दोनों मैच जीतकर मैदान पर मचाया तहलका !

शिवसेवा की टीम ने दोनों मैच जीतकर मैदान पर मचाया तहलका !

शिवसेवा की टीम ने दोनों मैच जीतकर मैदान पर मचाया तहलका !

* अमित मिश्रा

     दहिसर : घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 का 25वां मैच हुआ इंप्रेसिव क्रिकेट अकादमी विरुद्ध शिव सेवा की टीमों के बीच। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंप्रेसिव की टीम ने 20 ओवरों में आठ ओवर खोकर 62 रन बनाए, जिसके जवाब में शिवसेवा की टीम ने सिर्फ 7.5 ओवरों में मात्र एक विकेट खोकर 66 रन बना लिए और 9 विकेट से शिवसेवा ने यह मैच जीत लिया।

  इस मैच के टॉप बैट्समैन थे हृदय जोरे ( 41 रन 27 बॉल्स), कहान छाड़वा ( 19 रन 30 बॉल्स) और हित नीरव शाह ( 15 रन 13 बॉल्स)।
 टॉप बॉलर्स थे हित नीरव शाह ( 3.5-11-3), प्रयाण शाह ( 3-13-2) तथा नीरज पवार ( 2-2-1)।

   जीत इन डोर क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में 26 वां मैच हुआ डीएसएफ विरुद्ध शिवसेवा की टीमों के बीच। इस मैच में पहले खेलते हुए डीएसएफ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए । इसके जवाब में मैदान पर उतरी शिवसेवा की टीम ने 12.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 121 रन बनाकर मैच जीत लिया।

    इस मैच के टॉप बैट्समैन थे 
गर्वित* ( 67 रन 45 बॉल्स), अमेय ढेम्बरे* ( 43 रन 32 बॉल्स) और सोनाक्षी सोलंकी ( 30 रन 32 बॉल्स)।
  मैच के टॉप बॉलर्स रहे अभीर तेलंगे ( 4-17-3), हॄदय जोरे ( 4-21-1) तथा नीरज पवार ( 4-23-1)।