International Nurses Day Special असली कोरोना योद्धा रही है बॉलीवुड की ये स्टार अभिनेत्री "शिखा मल्होत्रा"

International Nurses Day Special  असली कोरोना योद्धा रही है बॉलीवुड की ये स्टार अभिनेत्री "शिखा मल्होत्रा"

International Nurses Day Special : असली कोरोना योद्धा रही है बॉलीवुड की ये स्टार अभिनेत्री "शिखा मल्होत्रा"

* अमित मिश्रा

            साल 2020 में जब पूरा विश्व कोविड- 19 जैसे खतरनाक वायरस से लड़ने में लगा हुआ था तो कुछ ऐसे भी लोग थे जो अपने अपने घरों से निकलकर सामाजिक दायित्व को अच्छे से निभा रहे थे। उनमें से एक सुश्री शिखा मल्होत्रा भी थीं जो प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक प्रशिक्षित नर्सिंग अफसर भी हैं। उन्होंने एक पल का भी समय गवांए बिना नर्स की वर्दी पहनी और अपनी डिग्री लेकर जा पहुंची मुंबई के बीएमसी अस्पताल में मरीजों की मुफ्त में सेवा करने की इच्छा लिए।

   शिखा ने दिन देखा ना रात, बस icu में भर्ती किए गए घबराए हुए मरीजों की ना सिर्फ इलाज में ही मदद की बल्कि उनका हौंसला भी बढ़ाया। 10 महीने लगातार लोगों की सेवा (बिना सैलरी लिए ) करने वाली इस नरम दिल लड़की ने तब तक सांस नहीं ली जब वो खुद कोविड की शिकार नहीं हो गई। 

    इन्हीं सेवाओं हेतु महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में उन्हें  "कोरोना योद्धा सम्मान" देकर नवाज़ा। "Indian Nursing Council" ने उन्हें अपना "ब्रांड एम्बेसडर" चुना और नई दिल्ली में "Indian Nursing Council" द्वारा
आयोजित एक विशेष समारोह में समाज हित में की गई विशेष सेवाओं के लिए शिखा को सम्मानित भी किया ।

  शिखा मल्होत्रा की अभिनीत फिल्मों में उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म "काँचली" खासी चर्चित फिल्म है, जिसका शुमार साल 2020 में google best 50 films सर्च में हुआ है।

   इसके अलावा उन्होने शाहरुख खान की फिल्म "फैन" और सुजीत सरकार की "रनिंग शादी" में भी प्रमुख भूमिका निभाकर बॉलीवुड में अपना विशेष स्थान बनाया है।

   कोरोना वायरस की गिरफ्त में आई शिखा आज पूर्णतः स्वस्थ हैं और अपने पहले प्यार यानि अभिनय की दुनिया में फिर से लौट आई हैं । शिखा कई वेब सीरीज और फिल्म्स में अपने दमदार अभिनय का जलवा बिखेर रही हैं।

   आज विश्व नर्सेज दिवस के अवसर पर हम सभी इस कोरोना योद्धा को दिल से सलाम भेजें  और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करें। मुंबईकरों की ओर से ये जरूर कहना है " थैंक यू शिखा, आपली मुंबई और मुंबईकरों को आप पर गर्व है .....।"